Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

T20I World Cup में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार हैं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा

हमें फॉलो करें T20I World Cup में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार हैं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (13:00 IST)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा है कि हम बिना किसी दबाव के टी-20 विश्वकप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

दीप्ति ने कहा, “किसी भी खिलाड़ी के लिए विश्वकप एक बड़ा टूर्नामेंट है और निश्चित रूप से दबाव होगा, लेकिन व्यक्तिगत रूप से पुरुष टीम की विश्व कप जीत से मैं बहुत प्रेरित हूं। हमने पिछले कुछ सीरीज और टूर्नामेंट में अच्छा किया है और हम यहां भी अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। मैं इसे दबाव नहीं कहूंगी।”

उन्होंने कहा, “2017 के विश्वकप में हम जिस तरह से खेले, अचानक से बहुत कुछ बदल गया। व्यक्तिगत रूप से मुझे पहचाना जाने लगा। ऐसे किसी मॉल में जाना या पैदल टहलना मुश्किल हो गया। अगर हम विश्वकप जीतते तो चीजें और भी बदलती। तब हर लड़की क्रिकेट खेलना चाहती। हालांकि इस बार हम सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “विश्वकप आपको बहुत आत्मविश्वास देता है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं। जब हम बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे थे तब हमारे पास कई क्रिकेट खेलने वाली लड़कियां ऑटोग्राफ और सेल्फी के लिए आईं। तब हमने उनसे कहा, “उम्मीद नहीं खोएं और परिणाम की चिंता किए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ दें।”

उन्होंने कहा,“एक टीम के रूप में हम बहुत सकारात्मक हैं, हम बहुत अच्छा कर रहे हैं। हमारे लिए हर एक मैच महत्वपूर्ण है।”

उल्लेखनीय है कि दीप्ति ने हाल ही में महिला हंड्रेड प्रतियोगिता में लंदन स्पिरिट की ओर से खेलते हुए छह परियों में पांच बार नाबाद रहते हुए 132.50 के स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 6.85 की इकॉनमी से आठ विकेट भी लिए। इस वर्ष WPL में उन्होंने 136.57 की औसत से 295 रन बनाए, जबकि 7.23 की इकॉनमी से 10 विकेट भी लिए हैं।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ड्वेन ब्रावो ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया, केकेआर से मेंटोर के तौर पर जुड़े