DCvsLSG मुकेश कुमार (33 रन पर चार विकेट) के बाद अभिषेक पोरल (51) और केएल राहुल (57 नाबाद) के शानदार अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 13 गेंद शेष रहने आठ विकेट से रौंद दिया।
इस जीत के साथ दिल्ली ने गुजरात जायंट्स के बाद प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली है। एलएसजी ने पहले खेलते हुये 159 रन बनाये जिसके जवाब में दिल्ली ने विजय लक्ष्य दो विकेट खोकर पूरा कर लिया। दिल्ली के मुकेश कुमार ने धारदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुये मेजबान टीम को सामान्य स्कोर पर सीमित कर दिया जबकि बाद में अभिषेक और करुण नायर (15) ने अपनी टीम के लिये तेज शुरुआत की जबकि बाद में केएल राहुल और कप्तान अक्षर पटेल (34 नाबाद) ने विजय लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
अक्षर ने मात्र 20 गेंदो में एक चौके और चार आसमानी छक्के लगाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले केएल राहुल के साथ 56 रन की धुआंधार साझीदारी की। इससे पहले अभिषेक ने केएल राहुल के साथ 69 रन जुटा कर अपनी टीम की राह आसान कर दी थी।
इकाना स्टेडियम पर एडन मारक्रम (52) और मिचेल मार्श (45) ने 87 रन की तेज भागीदारी कर अच्छी शुरुआत दी थी मगर मध्य क्रम के बल्लेबाज रन गति को हवा देने में विफल रहे और 20वें ओवर तक एलएसजी छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी। कप्तान ऋषभ पंत (0) एक बार फिर नहीं चले हालांकि आयुष बदोनी (21 गेंद पर 36 रन) की बदौलत टीम चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही। मुकेश कुमार ने 33 रन पर चार विकेट चटका कर एलएसजी के स्कोर को सीमित रखने में अहम योगदान दिया।
मारक्रम और मार्श ने पहले पाॅवर प्ले का भरपूर लाभ उठाते हुये 51 रन ठोक दिये। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने हालांकि गेंदबाजी में चतुराई से बदलाव कर रन गति को लय में आने नहीं दिया। मारक्रम और मार्श ने दसवें ओवर की समाप्ति तक स्कोरबोर्ड में 87 रन टांग दिये मगर इस बीच मारक्रम श्रीलंकाई गेंदबाज दुश्मांता चामीरा की गेंद पर हवा में मारने के प्रयास में डीप प्वाइंट पर खड़े स्टब्स को कैच थमा बैठे। मारक्रम ने अपनी 33 गेंदों की अर्धशतकीय पारी में दो चौके और तीन छक्के मारे।
निकोलस पूरन (9) आज भी नहीं चले और दो चौके मारने के बाद मिचेल स्टार्क की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये।अब्दुल समद (2) मुकेश कुमार का आज का पहला शिकार बने जिन्हे उन्होने अपनी ही गेंद पर लपक कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। एक छोर पर संयम से खेल रहे मिचेल मार्श को इसी ओवर में मुकेश कुमार ने क्लीन बोल्ड आउट कर मेजबान टीम को दवाब में ला दिया।
आखिरी के ओवरों में आयुष बदोनी और डेविड मिलर ( 14 नाबाद) ने रन गति बढ़ाने का सफल प्रयास किया। बदोनी ने एक के बाद एक छह बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया मगर उन्हे मुकेश कुमार ने पारी के आखिरी ओवर में यार्कर के जरिये क्लीन बोल्ड आउट कर दिया।(एजेंसी)