बारिश ने दिल्ली को न केवल हार से बचाया, बल्कि प्लेऑफ की उम्मीद भी दी
हमें बाकी बचे मैचों में बेखौफ होकर खेलना होगा: नायर
अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग की तालिका में अब भी अच्छी स्थिति में है और उसे प्लेऑफ में अपनी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए बाकी बचे मैचों में बेखौफ होकर खेलना होगा।
दिल्ली की टीम में छह जीत और चार हार के साथ 10 टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है। टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बारिश के कारण मैच रद्द होने के कारण एक अंक अतिरिक्त मिल गया। अन्यथा इस मैच में दिल्ली की हालत खस्ता थी।सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 55वें मैच को एक पारी के बाद आई बारिश के कारण रद्द कर दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिये गये है।
पहली पारी में दिल्ली ने बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 133 रन का स्कोर बनाया था। इसके बाद बारिश शुरु हो गई। बारिश रूकने के बाद अम्पायरों और दोनों टीमों के कप्तानों ने मैदान का निरीक्षण किया। जिसके बाद अम्पायरों ने मैच को रद्द घोषित करते हुए दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिये। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स पर हैदराबाद सनराइजर्स के गेंदबाज कहर बने टूटे। पैट कमिंस ने दिल्ली के तीन शीर्ष बल्लेबाज करुण नायर (शून्य), फाफ डुप्लेसी (तीन) और अभिषेक पोरेल (आठ) को अपना शिकार बनाकर मैच पर दबाव बनाया। इसके बाद हर्षल पटेल ने कप्तान अक्षर पटेल (छह) को आउट कर दिल्ली को चौथा झटका दिया। आठवें ओवर की पहली गेंद पर के एल राहुल (10) को जयदेव उनादकट ने आउटकर सनाइजर्स हैदराबाद को पांचवी सफलता दिलाई। ऐसे संकट के समय ट्रिस्टन स्टब्स और विप्रज निगम ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए छठे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। 13वें ओवर में विप्रज निगम (18) के रनआउट होने पर यह साझेदारी टूटी। इसके बाद आशुतोष शर्मा ने स्टब्स के साथ सातवें विकेट के लिए 66 रन जोड़कर दिल्ली को संकट से निकाला। आशुतोष शर्मा ने 26 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके लगाते हुए (41) रन बनाये। ट्रिस्टन स्टब्स 36 गेंदों में (नाबाद 41)रन बनाये। सनराइजर्स हैदराबाद की कसी हुई गेंदबाजी के आगे दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 133 रन ही बना सकी।सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने तीन विकेट लिये। इशान मलिंगा, हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।