Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

10 करोड़ के रबाड़ा 2 मैच बाद वापस जुड़े, क्या खेलेंगे मुंबई के खिलाफ?

रबादा वापसी के लिए तैयार, सभी प्रक्रियाओं का ‘अक्षरशः पालन’ किया गया: सोलंकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें South Africa

WD Sports Desk

, मंगलवार, 6 मई 2025 (15:25 IST)
गुजरात टाइटन्स के कागिसो रबादा एक महीने के निलंबन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी के लिए तैयार हैं और फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज के मनोरंजन के लिए प्रतिबंधित दवा के उपयोग से संबंधित सभी प्रक्रियाओं का ‘अक्षरशः पालन’ किया जा रहा है।

इस साल जनवरी में एसए20 टूर्नामेंट में एमआई केपटाउन के लिए खेलते समय मनोरंजन के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवा के उपयोग के लिए रबादा को एक महीने के लिए निलंबित किया गया था। उन्हें एक अप्रैल को परीक्षण में विफल होने के बारे में सूचित किया गया था और दो दिन बाद टाइटन्स ने घोषणा की कि रबादा ‘व्यक्तिगत कारणों’ से स्वदेश लौट गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका ड्रगरहित खेल संस्थान (SIDS) ने सोमवार को कहा कि रबादा ने ‘मादक पदार्थ दुरुपयोग उपचार कार्यक्रम’ पूरा कर लिया है जिससे वह आईपीएल में भाग लेने के लिए उपलब्ध हो गए हैं।

सोलंकी ने वानखेड़े स्टेडियम में टाइटन्स के ट्रेनिंग सत्र के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘जहां तक कल के मैच का सवाल है, तथ्य यह है कि पिछले एक महीने में लिए गए सभी निर्णयों और जो कुछ भी हुआ है उसे देखते हुए, वह अब उपलब्ध है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कागिसो अपने फैसले में त्रुटि पर खेद व्यक्त किया है लेकिन वह अपने पसंदीदा खेल को फिर से खेलने के लिए बहुत उत्सुक है। वह इससे सबक लेगा और हम उसे अभ्यास में वापस लाने के लिए उत्सुक हैं।’’
webdunia

सोलंकी ने कहा कि इस मामले में संबंधित पक्षों द्वारा सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया था क्योंकि 29 वर्षीय रबादा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले गुजरात टाइटन्स के साथ ट्रेनिंग की।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक प्रक्रिया और प्रोटोकॉल का सवाल है, इस मामले में शामिल सभी लोगों, कागिसो से लेकर उनके प्रतिनिधियों तक, सभी ने इस मामले में जरूरी चीजों का अक्षरशः पालन किया है।’’

सोलंकी ने कहा, ‘‘हमने कागिसो से जुड़ी भावनाओं का भी ख्याल रखने की कोशिश की। वह अब वापस आ गया है, 30 दिन के लिए निलंबन की अवधि पूरी कर चुका है और अब हम यही चाहते हैं कि वह वापस आकर वही करे जो उसे पसंद है और वह करे जिसकी हम सराहना करते हैं और वह है क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना।’’

सोलंकी ने माना कि ऐसे मामले ध्यान भटकाने वाले हो सकते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि रबादा चाहते हैं कि टीम अपना ध्यान क्रिकेट पर लगाए रखे जबकि वह व्यक्तिगत आधार पर मामले से निपटें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 1 करोड़ रुपए की फिरौती