Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोकीन, हेरोइन गांजा लेकर भी IPL खेलने वापस आ सकते हैं कैगिसो रबाड़ा

‘उपचार कार्यक्रम‘ पूरा करने के बाद रबाडा खेलने के लिये उपलब्ध

Advertiesment
हमें फॉलो करें South Africa
, सोमवार, 5 मई 2025 (18:07 IST)
मनोरंजन के लिये प्रतिबंधित ड्रग का सेवन करने के कारण अस्थायी निलंबन झेल रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ‘ ड्रग सेवन उपचार कार्यक्रम’ पूरा करने के बाद अब आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के लिये खेलने को उपलब्ध हैं।दक्षिण अफ्रीका ड्रगरहित खेल संस्थान के एक बयान के अनुसार रबाडा अब मैदान पर उतर सकते हैं।रबाडा निलंबन पूरा करके गुजरात टीम से जुड़ चुके हैं । गुजरात का सामना मंगलवार को मुंबई में मुंबई इंडियंस से होगा।

तीस वर्ष के रबाडा को जनवरी में एसए20 के दौरान डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। अब निलंबन हटने से वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल भी खेल सकेंगे।विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ रबाडा प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाये गए थे और उन्हें एक अप्रैल 2025 को इसके बारे में सूचित कर दिया गया था। उन पर अस्थायी निलंबन लगाया गया और वह तुरंत भारत से दक्षिण अफ्रीका लौट आये।’’
webdunia

इसमें कहा गया ,‘‘ दक्षिण अफ्रीका डोपिंग निरोधक नियमों के अनुसार खिलाड़ी को ड्रग सेवन उपचार कार्यक्रम पूरा करने की पेशकश की गई थी।’’इसमें आगे कहा गया ,‘‘ उपचार कार्यक्रम के दो सत्र रबाडा ने संतोषजनक ढंग से पूरे किये जिससे उन पर लगा निलंबन हटाया गया। वह एक महीने निलंबन झेल चुके हैं और अब खेल में लौट सकते हैं।’’कोकीन, हेरोइन , एमडीएमए और गांजा उन पदार्थों में से है जिनके लिये रबाडा पर निलंबन लगाया गया था।

इसके लिये अधिकतम चार साल का प्रतिबंध लगाया जाता है लेकिन खिलाड़ी अगर साबित कर दे कि यह स्पर्धा से बाहर हुआ है और प्रदर्शन में सुधार के लिये नहीं है तो प्रतिबंध घटाकर तीन महीने का किया जा सकता है। वह उपचार कार्यक्रम में भाग लेने को राजी हो जाये तो इसे घटाकर एक महीने का किया जा सकता है।’’रबाडा आईपीएल में दो मैच खेलने के बाद ही चले गए थे। उन्हें गुजरात टीम ने दस करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CSK ने गुजरात के विस्फोटक बल्लेबाज उर्विल पटेल को किया शामिल