Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देवधर ट्रॉफी में कप्तानी करेंगे रोहित और पार्थिव

हमें फॉलो करें देवधर ट्रॉफी में कप्तानी करेंगे रोहित और पार्थिव
, मंगलवार, 21 मार्च 2017 (16:07 IST)
नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को एकदिवसीय देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट में इंडिया ब्लू टीम और 
पार्थिव पटेल को इंडिया रेड टीम का कप्तान चुना गया है जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की भी वापसी हो रही है।
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी और ऑलराउंडर युवराजसिंह को टूर्नामेंट में चयनकर्ताओं ने आराम दिया है जबकि सुरेश रैना को एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए 28 सदस्यीय खिलाड़ियों में जगह ही नहीं दी गई है। टूर्नामेंट की तीसरी टीम सोमवार को ही विजय हजारे का खिताब जीतने वाली तमिलनाडु है।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने इंडिया ब्लू और इंडिया रेड टीमों का चयन किया है जो 2017 हजारे चैंपियन तमिलनाडु के खिलाफ खेलेंगी। यह टूर्नामेंट 25 से 29 मार्च तक विजाग में खेला जाएगा।  टूर्नामेंट में तीन विकेटकीपर पार्थिव रेड टीम के लिए और ऋषभ पंत ब्लू टीम के लिए होंगे जबकि दिनेश कार्तिक तमिलनाडु के लिए खेलेंगे। इशान किशन पिंडली की चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे।   (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खिलाड़ियों से बोला ईसीबी, साहसी बनो और रोमांचक क्रिकेट खेलो...