Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रणजी ट्रॉफी के पहले 2 मैचों में ध्रुव शोरे होंगे दिल्ली के कप्तान

हमें फॉलो करें रणजी ट्रॉफी के पहले 2 मैचों में ध्रुव शोरे होंगे दिल्ली के कप्तान
, बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (18:09 IST)
नई दिल्ली। मध्यक्रम बल्लेबाज ध्रुव शोरे को 2019-2020 रणजी ट्रॉफी सत्र के पहले 2 मैचों के लिए बुधवार को दिल्ली की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। दिल्ली की टीम इस सत्र में केरल के खिलाफ 9 से 12 दिसंबर को थुम्बा में अपना रणजी ट्रॉफी अभियान शुरू करेगी।
 
बायें हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा को उप कप्तान बनाया गया है। अनुज रावत विकेटकीपर होंगे जबकि भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर नवदीप सैनी गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। 
 
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने चार स्टैंडबाई (प्रांशु विजयरन, सारंग रावत, क्षितिज शर्मा और करण डागर) भी चुने हैं। डीडीसीए के बयान के अनुसार विजयरन और सारंग रावत स्टैंडबाई होने के बावजूद टीम के साथ दौरा करेंगे।
 
टीम यहां बुधवार को हुई बैठक के बाद चुनी गई जिसमें डीडीसीए के मुख्य चयनकर्ता अतुल वासन, अनिल भारद्वाज, विनीत जैन, कोच के भास्कर पिल्लई, सुमित नरवाल (पर्यवेक्षक, क्रिकेट परिचालन), कप्तान शोरे और समन्वयक संजय भारद्वाज ने शिरकत की।
 
दिल्ली की टीम : ध्रुव शोरे (कप्तान), नीतीश राणा (उप कप्तान), कुणाल चंदेला, अनुज रावत, जोंटी सिद्धू, ललित यादव, शिवम शर्मा, विकास मिश्रा, तेजस बरोका, प्रदीप सांगवान, नवदीप सैनी, पवन सुयाल, कुंवर बिधुड़ी, हितेन दलाल, शिवांक वशिष्ठ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Match fixing प्रकरण में KSCA प्रबंध समिति का सदस्य गिरफ्तार