Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डे-नाइट टेस्ट में गुलाबी गेंद के प्रयोग पर क्या बोले द्रविड़...

हमें फॉलो करें डे-नाइट टेस्ट में गुलाबी गेंद के प्रयोग पर क्या बोले द्रविड़...
नई दिल्ली , बुधवार, 22 जून 2016 (11:59 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि गुलाबी गेंद से दिन-रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच के सफल प्रयोग के लिए उचित परिस्थितियां मुहैया कराना जरूरी है, क्योंकि ऐसा नहीं होने पर क्रिकेटर इस नई अवधारणा से मुंह मोड़ सकते हैं। 
 
द्रविड़ ने कहा कि एक चीज जो हम बर्दाश्त नहीं कर सकते, वह है उचित परिस्थितियों के बिना प्रयोग और खिलाड़ियों का इससे मुंह मोड़ना। मेरा मानना है कि यदि शुरू में चीजें गलत हुईं तो आप पाओगे कि खिलाड़ी इससे मुंह मोड़ सकते हैं। हमें इसे सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देना होगा तथा इस नई अवधारणा से अधिक दर्शक स्टेडियमों में पहुंच सकते हैं। 
 
द्रविड़ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा कि मैं भारत में दिन-रात्रि टेस्ट मैच देखना चाहूंगा, क्योंकि इस देश में ऐसे स्टेडियम हैं, जहां लोग मैच देखने के लिए नहीं आते हैं। मेरा मानना है कि प्रत्येक देश और प्रत्येक परिस्थिति खास हो सकती है। 
 
द्रविड़ ने कहा कि हम केवल यह नहीं कह सकते कि यदि एडिलेड में टेस्ट मैच सफल रहा तो वह भारत में सर्दियों में वह सफल रहेगा, क्योंकि तब यहां ओस भी एक कारक होगी। मुझे खुशी है कि वह मैच कोलकाता में है और दलीप ट्रॉफी भी दूधिया रोशनी में खेली जाएगी। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चला मैसी का जादू, अर्जेंटीना फाइनल में