Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द.अफ्रीका की शानदार जीत, डु प्लेसिस ने फिलैंडर की तारीफों के पुल बांधे

हमें फॉलो करें द.अफ्रीका की शानदार जीत, डु प्लेसिस ने फिलैंडर की तारीफों के पुल बांधे
नाटिघंम , मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (12:37 IST)
नाटिघंम। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 340 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वर्नोन फिलैंडर की तारीफ करते हुए कहा कि वे ‘दूसरा जैक कैलिस’ बनने की ओर बढ़ रहे हैं।
 
फिलैंडर बल्ले और गेंद दोनों से शानदार फार्म मे थे, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने एक दिन से ज्यादा समय रहते 
इस टेस्ट में जीत दर्ज की।
 
उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 54 और 42 रन की पारी खेली, इसके अलावा 10 ओवर में 24 रन
देकर तीन विकेट हासिल किए जिससे इंग्लैंड की पूरी टीम 474 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 133 रन पर सिमट गई जो ट्रेंट ब्रिज पर रनों के मामले में उनकी सबसे करारी हार थी।
 
संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी कैलिस शानदार आल राउंडर है, जिन्होंने 45 टेस्ट शतक जड़े 
हैं।
 
चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करने के बाद डु प्लेसिस ने कहा, 'वह जिस तरह से बल्लेबाजी 
कर रहा है, वह नया जैक कैलिस बनने की ओर बढ़ रहा है। वह शानदार क्रिकेटर है। जब पिच पर मदद मिलती है तो वह शायद दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है।' (भाषा) 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित ने जीता 'विश्व एथलेटिक्स पैरा चैंपियनशिप' में रजत