Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब श्रीलंका का यह तेज गेंदबाज भी चोटिल होकर हुआ एशिया कप से बाहर

दुष्मंता चमीरा पैर की चोट के कारण एशिया कप से बाहर

हमें फॉलो करें अब श्रीलंका का यह तेज गेंदबाज भी चोटिल होकर हुआ एशिया कप से बाहर
, सोमवार, 22 अगस्त 2022 (18:31 IST)
कोलंबो:भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के चोटिल होने के बाद अब एशिया कप से एक और तेज गेंदबाज बाहर हो गया है।

तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा पैर में चोट के कारण सोमवार को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए जिससे श्रीलंका को इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले झटका लगा है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा कि चमीरा को टीम अभ्यास के दौरान बाएं पैर में चोट लगी। श्रीलंका की 18 सदस्यीय टीम में नुवान तुषारा उनकी जगह लेंगे।
श्रीलंका ने शनिवार के अपनी टीम घोषित की थी जिसमें चोटिल खिलाड़ियों बिनुरा फर्नांडो और कासुन रजिता को भी शामिल नहीं किया गया था।श्रीलंका के पास अनुभवी स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुसन, असित फर्नांडो और मथीशा पथिराना को टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण कर इंतजार है। तुषारा ने कुछ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।

तुषारा ने इस साल फरवरी में पदार्पण करने के बाद चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो विकेट चटकाए हैं।श्रीलंका को एशिया कप में ग्रुप बी में रखा गया है और वह अपने अभियान की शुरुआत 27 अगस्त को दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा। टीम अपना दूसरा मैच एक सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
एशियाई कप के लिए श्रीलंका टीम:

दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणतिलक, पाथुम निसांका, कुसाल मेंडिस, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डिसिल्वा, वनिंदु हसरंगा, महेश थीक्षणा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रम, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवानिदू फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांदीमल।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

8 में से अकेले निकाले 5 विकेट, इस गेंदबाज के आगे एक ना चली भारतीय बल्लेबाजों की