Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंसान को अधिक जिम्मेदार बनने के लिए कह रही है धरती : अश्विन

हमें फॉलो करें इंसान को अधिक जिम्मेदार बनने के लिए कह रही है धरती : अश्विन
, बुधवार, 18 मार्च 2020 (18:05 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए बुधवार को सभी नागरिकों से सामाजिक दूरी बनाने की आदत डालने और समाज का ध्यान रखने की अपील की। 
 
यह ऑफ स्पिनर उन क्रिकेटरों में शामिल है जो इस घातक वायरस से पैदा होने वाले खतरों से लोगों को जागरूक करने में लगे हैं। 
 
अश्विन ने ट्वीट किया, 'यह धरती मानव जाति को चुनौती दे रही है, वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम समाज के प्रति जिम्मेदार बन सकते हैं। वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम ईमानदार हो सकते हैं और किसी अन्य व्यक्ति की भलाई के लिए खुद को सीमाओं में बांध सकते हैं। सोच समझकर जवाब देने के लिए कुछ कड़े सवालों का सामना करें। सुरक्षित रहें और सवालों का जवाब दें हाथ जोड़कर। #कोरोनावायरस।' 
 
कोविड-19 के कारण अब तक विश्व भर में 8000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। खेल प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या रद्द।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुती के लिए यूरोपीय स्पर्धाओं के दरवाजे बंद, ओलंपिक क्वालीफिकेशन पर खतरा