Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 14 April 2025
webdunia

दुती के लिए यूरोपीय स्पर्धाओं के दरवाजे बंद, ओलंपिक क्वालीफिकेशन पर खतरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian players Duti Chand
, बुधवार, 18 मार्च 2020 (18:03 IST)
नई दिल्ली। भारत की फर्राटा क्वीन दुती चंद के लिए ओलंपिक का टिकट कटाना मुश्किल हो गया है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण वह जर्मनी में अभ्यास सह प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रही है। 
 
दुती को जर्मनी में 2 मार्च से ओलंपिक क्वालीफायर्स में भाग लेना था लेकिन वीजा और प्रायोजन मिलने के बावजूद वह कोरोना वायरस के कारण नहीं जा सकी। 
 
दुती ने पटियाला से कहा, ‘मुझे जर्मनी में 2 मार्च से अभ्यास सह प्रतिस्पर्धा में भाग लेना था। मुझे यूरोप में कुछ अच्छी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना था ताकि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकूं लेकिन कोरोना वायरस के कारण मेरी योजनाओं पर पानी फिर गया।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैने वीजा और बाकी यात्रा दस्तावेज बना लिए थे और मैं जर्मनी जाने को तैयार थी कि मुझे वहां से संदेश मिला कि कोरोना वायरस के कारण मैं वहां नहीं आऊं। मैं बहुत निराश हूं।’ 
 
यह पूछने पर कि जुलाई अगस्त में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का उन्हें कितना यकीन है, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि मैं क्वालीफाई नहीं कर सकूंगी।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना कठिन है क्योंकि क्वालीफिकेशन मार्क 11,15 सेकंड है। यूरोप में प्रतिस्पर्धा कड़ी होती है जो वहां संभव नहीं है।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओडिशा एफसी ने कोच जोसेफ गोंबाउ से नाता तोड़ा