Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

समलैंगिक रिश्ते के खुलासे का असर दुती चंद की ट्रेनिंग पर पड़ा

हमें फॉलो करें समलैंगिक रिश्ते के खुलासे का असर दुती चंद की ट्रेनिंग पर पड़ा
, शनिवार, 15 जून 2019 (07:05 IST)
मुंबई। भारत की सबसे तेज महिला एथलीट दुती चंद ने शुक्रवार को कहा कि समलैंगिक रिश्ते का खुलासा करने के बाद वे ठीक से ट्रेनिंग नहीं कर सकीं लेकिन अब चीजें थोड़ी सामान्य होने लगी हैं। वे दुनिया की उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने इस तरह के रिश्ते को खुलेतौर पर स्वीकार किया है।
 
वर्ष 2018 एशियाई खेलों में 2 रजत पदक जीत चुकीं दुती ने कहा कि शुरू में मेरी ट्रेनिंग में काफी व्यवधान पड़ा। मैंने हर किसी को बताया कि मेरी बहन ने मुझे कितना तनाव दिया। मैं इसके बाद कम से कम 10-15 दिन तक ठीक से ट्रेनिंग नहीं कर सकी। लेकिन अब मैं सब चीजें भूलकर अपनी ट्रेनिंग में लग गई हूं।
 
उन्होंने यहां 'स्केचर्स गोरन 7' लांच के मौके पर पत्रकारों से कहा कि मुझे लोगों से काफी समर्थन मिला और इसने मुझे थोड़ा सहज कर दिया। यह पूछने पर कि क्या उन्हें लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद थी तो दुती ने कहा कि मैंने कुछ भी उम्मीद नहीं की थी।
 
उन्होंने कहा कि मुझे अंदर से लगा था कि लोग मेरे इसके बारे में बताने के बाद मेरे बारे में थोड़ा खराब बोल सकते हैं, क्योंकि मैं एथलेटिक्स में मशहूर हूं और इससे शायद मेरे खेल पर फिर से असर पड़ेगा, जैसा कि 2014 में पड़ा था लेकिन भगवान की कृपा से ऐसा कुछ नहीं हुआ।
 
दुती ने कहा कि एएफआई, साई और हर किसी ने मेरा समर्थन किया और कहा कि यह आपकी निजी जिंदगी है और इसके कारण आपके खिलाफ कुछ कार्रवाई नहीं की जाएगी बल्कि उन्होंने मुझे अच्छी ट्रेनिंग करने को कहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंगूठे में प्लास्टर के बाद भी शिखर धवन खुद को फिट रखने के लिए जिम में बहा रहे हैं पसीना