Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऐडन मरक्राम के पराक्रम से दक्षिण अफ्रीका मजबूत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Eden Marcram
, बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (00:06 IST)
पोर्ट एलिजाबेथ। ओपनर ऐडन मरक्राम (125) के शानदार शतक से दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ऐतिहासिक चार दिवसीय दिन रात्रि टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को डिनर तक 65.3 ओवर में चार विकेट पर 251 रन बना लिए।


23 वर्षीय मरक्राम ने 204 गेंदों का सामना किया और अपनी शानदार पारी में 14 चौके तथा दो छक्के लगाए। मरक्राम डिनर से ठीक पहले आउट हुए और उनके आउट होते ही डिनर हो गया। डिनर के समय तेम्बा पावूमा 35 रन बनाकर नाबाद थे।

दक्षिण अफ्रीका की पारी में ओपनर डीन एल्गर ने 31, हाशिम अमला ने पांच और कप्तान एबी डीविलियर्स ने 65 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए। जिम्बाब्वे की तरफ से काइल जार्विस ने 38 रन पर दो विकेट और क्रिस एमपोफू ने 49 रन पर दो विकेट लिए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैरी केन ने मैसी को पीछे छोड़ा, बने यूरोप के शीर्ष स्कोरर