Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहले वनडे में एकता बिष्ट की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लिश महिला टीम ने घुटने टेके

हमें फॉलो करें पहले वनडे में एकता बिष्ट की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लिश महिला टीम ने घुटने टेके
, शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019 (19:10 IST)
मुंबई। अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर करते हुए 25 रन पर 4 विकेट लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शुक्रवार को 66 रन से नाटकीय जीत दिला दी। भारत ने इस जीत के साथ 3 मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
 
भारत ने 49.4 ओवर में 202 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम एक समय 3 विकेट पर 111 रन बनाकर काफी सुखद स्थिति में थी लेकिन बिष्ट की घातक गेंदबाजी के चलते उसकी पूरी टीम 41 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई।

इंग्लैंड ने आखिरी 7 विकेट मात्र 25 रन जोड़कर गंवा दिए। इंग्लैंड की तरफ से नताली शिवर ने 66 गेंदों में 44 रन और कप्तान हीथर नाइट ने 64 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए। बिष्ट ने आखिरी 6 बल्लेबाजों में से 4 को पैवेलियन की राह दिखाई।
 
बिष्ट ने 8 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इनमें से 3 विकेट तो उन्होंने 41वें ओवर में 5 गेंदों के अंतराल में झटके। शिखा पांडे ने 21 रन पर 2 विकेट, दीप्ति शर्मा ने 33 रन पर 2 विकेट और झूलन गोस्वामी ने 19 रन पर 1 विकेट लिया।
 
इससे पहले भारत की पारी में ओपनर जेमिमा रॉड्रिग्स ने 58 गेंदों 8 चौकों की मदद से 48 रन, कप्तान मिताली राज ने 74 गेंदों में 4 चौकों के सहारे 44 रन, विकेटकीपर तानिया भाटिया ने 41 गेंदों में 25 रन और झूलन गोस्वामी ने 37 गेंदों में 30 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जॉर्जिया एल्विस, नताली शिवर और सोफी एक्लसटोन ने 2-2 विकेट लिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुलवामा हमले के शोक के कारण नहीं होगा IPL का उद्घाटन समारोह