नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए आईपीएल के 12वें संस्करण का उद्घाटन समारोह नहीं करने और समारोह के लिए आवंटित राशि को शहीद परिवारों की मदद के लिए देने का फैसला किया है।
बोर्ड का मानना है कि पुलवामा आतंकी हमले में जो लोग प्रभावित हुए हैं, उनके परिवारों की मदद के लिए कुछ किया जाए। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने इस फैसले का स्वागत करते हुए एक बयान में कहा कि हम आईपीएल का उद्घाटन समारोह रद्द करने और इसके लिए आवंटित राशि शहीदों के परिवारों को देने के फैसला का स्वागत करते हैं।
इससे पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मैं आईपीएल अधिकारियों के इस प्रस्ताव से खुश हूं। कोई भी उन जवानों को वापस नहीं ला सकता जिन्होंने अपने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है लेकिन एक संस्था होने के नाते हम शहीद जवानों के परिवार की जिम्मेदारी के लिए कुछ मदद तो कर ही सकते हैं। (वार्ता)