भारत ने अपने स्पिनरों अक्षर पटेल और अश्विन के घातक प्रदर्शन से इंग्लैंड को तीसरे डे नाइट टेस्ट मुकाबले में मात्र दो दिन के अंदर धूल चटा कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रच दिया। भारत ने यह मुकाबला गुरुवार को दूसरे दिन 10 विकेट से जीत कर चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का अपना दावा मजबूत कर दिया।
इस टेस्ट में कई घटनाएं घटी जिनसे क्रिकेट विशेषज्ञों के तर्को को कुतर्क बता दिया। आइए जानते हैं कि क्या खास रहा भारत बनाम इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट में।
1) गुलाबी गेंद से खेला गया यह सोलहवां टेस्ट था जो ड्रॉ नहीं हुआ।
2) भारत दो तेज गेंदबाजों के साथ मैच में उतरा और इंग्लैंड तीन। ऐसा गुलाबी गेंद के डे नाइट टेस्ट में पहली बार हुआ है कि दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी टीम जीत गई हो।
3) दो दिन में तेज गेंदबाजों को सिर्फ दो विकेट मिले। इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के ओपनर क्रॉली और जोफ्रा आर्चर ने शुभमन गिल (दोनों ही ओपनर) को आउट किया।
4) पहली पारी में दोनों ही टीमेें 150 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। इंग्लैंड 112 तो भारत 145 रनों पर ढेर हो गई।
5) इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने पहली पारी में (53)और भारत की ओर से रोहित शर्मा ने पहली पारी में (66) अर्धशतक जमाया और दोनों ही पारी में अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए।
6) इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने गेंद से पहली बार 5 विकेट लिए और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
7) इंग्लैंड की ओर से गुलाबी गेंद से किसी टेस्ट में सबसे अच्छा बॉलिंग फिगर भी रूट के खाते में गया।
8) अक्षर पटेल दिन रात्रि के टेस्ट में भारत की ओर से 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
9) पूरे मैच में अक्षर पटेल ने 11 विकेट लिए यह गुलाबी गेंद से किसी भी गेंदबाज का अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
10 ) पूरे टेस्ट में स्पिन गेंदबाजों ने 18 विकेट लिए।यह किसी भी गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट में स्पिनरों द्वारा लिए सर्वाधिक विकेट हैं।
11) यह भारत का घरेलू पिच पर खेला दूसरा टेस्ट है जिसमें भारत अविजित रहा है। इससे पहले भारत ने पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश को कोलकाता के इडन गार्डन में हराया था।
12) अहमदाबाद में भारत इंग्लैंड से कभी नहीं हारा यह रिकॉर्ड भारत ने बनाए रखा।
13) चेतेश्वर पुजारा पहली बार अहमदाबाद की इस पिच पर किसी गेंदबाज से आउट हुए। इससे पहले उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 206 और 41 रन बनाए थे।