Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsPAK Emerging Asia Cup Final ने ताजा कर दीं Champions Trophy Final की काली यादें

हमें फॉलो करें INDvsPAK Emerging Asia Cup Final ने ताजा कर दीं Champions Trophy Final की काली यादें
, सोमवार, 24 जुलाई 2023 (14:51 IST)
INDvsPAK तैयब ताहिर की 108 रन की आक्रामक पारी के बाद वामहस्त स्पिनर सूफियान मुकीम (तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ए ने एमर्जिंग एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ए को 128 रन से शिकस्त देकर अपने खिताब का बचाव किया।

कल जब यह मुकाबला चल रहा था तो ऐसा लग रहा था कि चैंपियन्स ट्रॉफी 2017 फाइनल वापस से हो रहा हो। उस दिन भी रविवार ही था जब भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी दे दी थी और फिर खेल हाथ से निकल गया था। उस मैच में भी पाकिस्तान ने 300 से ज्यादा रन स्कोर बोर्ड पर रख डाले थे। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने इन दोनों मैचों को हूबहू ही माना।

  • टॉस जीतकर पहले की गेंदबाजी
भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी। यह गलती भारत पर भारी पड़ गई। चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में भी ऐसा ही हुआ था। कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पाक के तत्तकालीन कप्तान सरफराज अहमद को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था।

गत चैम्पियन पाकिस्तान ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 352 रन बनाने के बाद भारतीय पारी 40 ओवर में 224 रन पर समेट दी।भारत ए के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 51 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाये। साई सुदर्शन (28 गेंद में 29 रन) और कप्तान यश धुल (41 गेंद में 39 रन) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

पाकिस्तान ए के लिए सूफियान ने 10 ओवर में 66 रन खर्च कर तीन विकेट लिये जिसमें अभिषेक और धुल का विकेट भी शामिल है।टीम के लिए अरशद इकबाल, मेहरान मुमताज और मोहम्मद वसीम ने दो-दो जबकि मुबासिर खान ने एक विकेट चटकाया।

पाकिस्तान ए के लिए ताहिर ने 71 गेंद की पारी में 12 चौके और चार छक्के जड़े। उन्होंने छठे विकेट के लिए मुबासिर खान (47 गेंद में 35 रन) के साथ 126 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।
webdunia

  • पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी
बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सईम अयूब (51 गेंद में 59 रन) और साहिबजादा फरहान (62 गेंद में 65 रन) ने 121 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दिलायी। दोनों ने पारी के पहले ओवर से ही आक्रामक रूख अपनाया और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन जुटाये।इस साझेदारी को 18वें ओवर में मानव सुथार ने अयूब को विकेट के पीछे जुरेल के हाथों लपकवा कर तोड़ा। अयूब ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े।
  • विकेटकीपर ने लिया कैच और गेंद हुई नो बॉल

शुरुआत में भारतीय टीम को सईम को आउट करने का बेहतरीन मौका मिला था लेकिन यह गेंद नो बॉल निकल गई। राणा की गेंद पर सईम बल्ले का किनारा लेकर ऊंची उठ गई थी विकेटकीपर जुरेल ने गेंद कैच तो की लेकिन अंपायर ने नो बॉल का इशारा कर दिया।

गौरतलब है कि ऐसा ही चैंपियन्स ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भी हुआ था जब बुमराह की गेंद पर पाक सलामी बल्लेबाज फकर जमान महेंद्र सिंह धोनी को कैच दे बैठे थे। लेकिन इस गेंद के नो बॉल निकलने के बाद उन्होंने आक्रामक रुख अपना लिया था।
अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाने वाले फरहान कप्तान धुल की शानदार थ्रो पर रन आउट हुए।ओमर यूसुफ (35 गेंद में 35 रन) और ताहिर ने रन गति कम किये बिना पारी को आगे बढ़ाया। रियान ने इसके बाद लगातार गेंदों पर यूसुफ और कासिम अकरम (शून्य) को आउट कर मैच में भारत की वापसी करायी।निशांत ने कप्तान मोहम्मद हारिस (दो रन) को पगबाधा किया जिससे पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 183 रन से पांच विकेट पर 187 रन हो गया।
  • एक पाक बल्लेबाज का शतक
ताहिर को इसके बाद मुबासिर का अच्छा साथ मिला। मुबासिर जहां संभल कर खेल रहे थे वही ताहिर दूसरे छोर से आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे।इस साझेदारी को 45वें ओवर में तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर ने ताहिर को आउट कर तोड़ा। उन्होंने इसके बाद अपने अगले ओवर में मुबासिर को भी चलता किया।आखिरी ओवरों में  वसीम ने 10 गेंद में नाबाद 17 रन बनाकर टीम के स्कोर को 350 के पार पहुंचाया।भारत की ओर से हंगरगेकर और रियान ने दो-दो जबकि हर्षित , सुथार और सिंधू ने एक-एक विकेट चटकाये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी लय में चल रहे सुदर्शन और अभिषेक ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी। दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में ही टीम के रनों का अर्धशतक पूरा कर दिया।पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण में नाबाद शतक जड़ने वाले सुदर्शन को नौवें ओवर में अरशद ने आउट कर पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी को तोड़ा।

इस विकेट के बाद भारतीय टीम के रनों पर अंकुश लगा और 13वें ओवर में निकिन जोस (15 गेंद में 11 रन) अंपायर के खराब फैसले से कैच आउट हो गए थे, उनका मानना था कि गेंद उनके कमर पर लगी है लेकिन आवाज के कारण अंपायर ने उंगली उठा दी।

webdunia
  • ढह गई भारतीय बल्लेबाजी
अभिषेक और कप्तान यश धुल ने चतुराई से बल्लेबाजी करते हुए 16वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। इसी ओवर में अभिषेक ने सूफियान मुकीम की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।धुल ने इस गेंदबाज के खिलाफ 18वें ओवर में दो चौके जड़ दबाव कम किया। अभिषेक 20वें ओवर में छक्का जड़ने के बाद आउट हो गये। उन्होंने 51 गेंद की पारी में पांच चौका और एक छक्का लगाया।

जरूरी रन गति को कम करने का दबाव भारतीय बल्लेबाजों पर हावी हो रहा था और टीम ने 25वें और 26 वें ओवर में दो रन के अंदर निशांत सिंधू (10 रन) और धुल के विकेट गंवा दिये।ध्रुव जुरेल (12 गेंद में नौ) और रियान पराग (17 गेंद में 24 रन) को मुमताज ने चलता कर भारत की उम्मीदें तोड़ दी।
  • हार का अंतर रहा 100 रनों से भी ज्यादा

हर्षित राणा (14) ने नौ गेंद की पारी में दो छक्के जड़ कर रोमांच को थोड़ा बढ़ाया लेकिन वह सूफियान का तीसरा शिकार बन गये जिससे 32वें ओवर में टीम का स्कोर आठ विकेट पर 194 रन हो गया।आखिरी के दो विकेट ने 46 रन जोड़कर पाकिस्तान के जीत का इंतजार को बढ़ाया।

इस मैच में भारत को 128 रनों की बड़ी हार मिली। साल 2017 के चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में भी भारत को 180 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।  और पूरे ओवर भी टीम इंडिया नहीं खेल पाई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश की कप्तान को यह कह कर चिढ़ा दिया था हरमनप्रीत ने, अंपायर पर बोला था हमला (Video)