ब्रूक का तिहरा और रूट का दोहरा शतक, इंग्लैंड ने 823 पर की पारी घोषितA mammoth innings
— England Cricket (@englandcricket) October 10, 2024
Brooky is welcomed back after his sensational triple hundred
#PAKvENG | #EnglandCricket pic.twitter.com/yL713TTiqP
इंग्लैंड ने आज सुबह कल के तीन विकेट पर 492 के स्कोर से आगे शुरु किया। इंग्लैंड चौथे दिन के पहले सेशन में तीन विकेट खोकर 607 रन बनाये और इस दौरान जो रूट ने अपना दोहरा शतक पूरा किया पहले सत्र के बाद जो रूट (नाबाद 232) तथा हैरी ब्रूक 195 रनों पर नाबाद रहे। रूट ने इस बीच अब से करीब 62 साल पुराने कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया है। यह जो रूट द्वारा टेस्ट क्रिकेट में बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर है। पाकिस्तान में किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज की दूसरा दोहरा शतक है। अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के दो ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले वर्ष 1962 में कराची में खेले गये मैच में टेड डेक्सटर ने पाकिस्तान के खिलाफ 205 रन ठोके थे।Harry Brook completes a remarkable Test triple century #PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/aOdRwGfBWg
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 10, 2024