Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराया, श्रृंखला में 1-0 की बढ़त

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराया, श्रृंखला में 1-0 की बढ़त
, शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (14:06 IST)
साउथैम्पटन। इंग्लैंड ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को जीत के लिए 163 रन का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी।
कोरोनावायरस के कारण खेल गतिविधियां रुकने के बाद ऑस्ट्रेलिया का यह 6 महीने में पहला मैच था। इससे पहले टीम ने मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला खेली थी। कप्तान आरोन फिंच (46) और डेविड वॉर्नर (58) ने पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई।
 
टीम एक समय 14 ओवर में 1 विकेट पर 124 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसी स्कोर पर पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (18) और 4 गेंद बाद ग्लेन मैक्सवेल (1) के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई। टीम ने 14 गेंद में 9 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए। आखिरी 2 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 और फिर टॉम कुरेन के आखिरी ओवर में 15 रन चहिए थे।
 
मार्कस स्टोइनिस ने ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर गेंद और रन के अंतर को कम किया लेकिन टीम इस ओवर में और बाउंड्री नहीं लगा सकी और लक्ष्य से 2 रन दूर रह गई।  इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 33 रन देकर 2 और आदिल रशिद ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए। 
 
इससे पहले इंग्लैंड ने डेविड मलान (66) और जोस बटलर (44) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए। केन रिचर्ड्सन ने 13 रन देकर 2 जबकि मैक्सवेल ने 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सचिन तेंदुलकर का बल्ला बनाने वाले अशरफ चाचा Corona से संक्रमित