Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जड़ेजा ने 353 पर समेटी इंग्लैंड की पारी, शतकवीर जो रूट रहे नाबाद

इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Joe Root

WD Sports Desk

, शनिवार, 24 फ़रवरी 2024 (10:57 IST)
INDvsENG जो रूट की नाबाद 122 रन की पारी और ओली रॉबिंसन (58) के साथ उनकी आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ के चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए।

इंग्लैंड ने सुबह अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 302 रन से आगे बढ़ाई। रविंद्र जडेजा (67 रन देकर चार विकेट) ने पहले सत्र में बाकी बचे तीन विकेट लेकर भारत को वापसी दिलाई।

रॉबिंसन ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाने के बाद अपना विकेट इनाम में दिया। उन्होंने रूट के साथ आठवें विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की। इससे इंग्लैंड पहले दिन लंच तक 112 रन पर 5 विकेट गंवाने के बावजूद चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। इंग्लैंड ने इसके बाद 241 रन जोड़े।

रॉबिंसन ने मोहम्मद सिराज की दिन की पहली गेंद पर चौका लगाकर शानदार शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने आकाशदीप पर तीन चौके लगाए लेकिन जडेजा पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में उन्होंने अपना विकेट इनाम में दिया। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ध्रुव जुुरेल के सुरक्षित दस्तानों में चली गई।

जडेजा ने इसके बाद शोएब बशीर और एंडरसन को खाता भी नहीं खोलने दिया और इस तरह से इंग्लैंड की पारी का अंत किया।(भाषा)
webdunia

इंग्लैंड पहली पारी:-

जाक क्रॉली बो आकाश दीप 42

बेन डकेट का जुरेल बो आकाश दीप 11

ओली पोप पगबाधा बो आकाश दीप 0

जो रूट नाबाद 122

जॉनी बेयरस्टो पगबाधा बो अश्विन 38

बेन स्टोक्स पगबाधा बो जडेजा 3

बेन फोक्स का जडेजा बो सिराज 47

टॉम हार्टली बो सिराज 13

ओली रॉबिनसन का जुरेल बो जडेजा 58

शोएब बशीर का पाटीदार बो जडेजा 00

जेम्स एंडरसन पगबाधा बो जडेजा 00

अतिरिक्त : 19 रन

कुल योग : (104.5 ओवर में सभी आउट) 353 रन

विकेट पतन: 1-47, 2-47, 3-57, 4-109, 5-112, 6-225, 7-245, 8-347, 9-349, 10-353

गेंदबाजी: मोहम्मद सिराज 18-3 -78-2, आकाश दीप 19-0-83-3, रवीन्द्र जड़ेजा 32.5-7-67-4, रविचंद्रन अश्विन 22-1-83-1, कुलदीप यादव 12-4 -22-0, यशस्वी जायसवाल 1-0 -6-0


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Shreyas Iyer और Ishan Kishan बगावत पे उतारू, BCCI दे सकती है सजा