लंदन। सुरक्षा को लेकर चिंतित इंग्लैंड टीम के क्रिकेटरों के साथ इंग्लिश फैंस की टोली 'बार्मी आर्मी' ने भी इस बार अपनी टीम का समर्थन करने के लिए बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाने का निर्णय किया है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का समर्थन करने के लिए दुनियाभर में उनके साथ दौरे पर जाने वाली प्रशंसकों की इस टोली को 'बार्मी आर्मी' के नाम से जाना जाता है जिन्होंने बांग्लादेश में सुरक्षा चिंताओं के कारण दौरे पर नहीं जाने की पुष्टि की है।
इन प्रशंसकों ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने प्रशंसकों की सुरक्षा के लिए काफी कदम उठाए हैं लेकिन फिर भी यह उपाय उतने व्यापक नहीं है कि हम विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय की सलाह को नकार दें।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने भी सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश दौरे पर जाने से इंकार कर दिया था। इस वर्ष जुलाई में ढाका के एक कैफे पर आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जिसमें अधिकतर विदेशी थे।
'बार्मी आर्मी' ने कहा कि हम ईसीबी और बीसीबी के साथ बात कर रहे हैं और हमें कुछ निर्देश मिले हैं जिसमें ढाका और चटगांव के उन होटलों की जानकारी है, जहां बांग्लादेश पुलिस से सुरक्षा मिलेगी। हमें बांग्लादेश बोर्ड ने और भी कई जानकारियां उपलब्ध कराई हैं लेकिन फिर भी हमने दौरा नहीं करने का निर्णय लिया है। (वार्ता)