Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन हुए चोटिल, वेस्टइंडीज दौरे से बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें England fast bowler Olly Stone
, गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (16:04 IST)
लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन पीठ की चोट के कारण वेस्टइंडीज के दौरे में नहीं खेल पाएंगे। रविवार को अभ्यास सत्र में भाग लेने के बाद से स्टोन की पीठ के निचले हिस्से में जकड़न है। बारबाडोस में कराए गए स्कैन में पुष्टि हुई कि उनकी चोट गंभीर है जिससे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में वे नहीं खेल पाएंगे।


स्टोन ने तीन मैचों की श्रृंखला में टेस्ट पदार्पण की उम्मीद लगाई थी लेकिन वारविकशर के इस तेज गेंदबाज को पांच दिवसीय क्रिकेट में आगाज का इंतजार करना होगा।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बयान के अनुसार, स्कैन के बाद पता चला कि ओली स्टोन की पीठ में चोट है। वे इस हफ्ते के अंत में कैरेबियाई सरजमीं से स्वदेश लौट आएंगे और फिर यहां और परीक्षण कराएंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्मिथ के बाद वॉर्नर भी बीपीएल में चोटिल