Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीरीज ही नहीं सजा भी बराबर, इंग्लैंड टीम की 20 फीसदी मैच फीस कटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सीरीज ही नहीं सजा भी बराबर, इंग्लैंड टीम की 20 फीसदी मैच फीस कटी
, शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (21:47 IST)
चौथा टी-20 हारने के बाद इंग्लैंड टीम के लिए एक और बुरी खबर सुनने में आ रही है। इंग्लैंड पर इस मुकाबले में धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में एक ओवर धीमा थी और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने इंग्लैंड पर यह जुर्माना लगाया।
 
आईसीसी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि उसकी आचार संहिता के अनुसार खिलाड़ियों पर मैच के हर धीमे ओवर के लिए उनकी मैच फीस के 20 फीसदी का जुर्माना लगाया जाता है।इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने यह दोष स्वीकार कर लिया जिससे मामले में औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।
 
मैच रैफरी के आईसीसी एलीट पैनल के जवागल श्रीनाथ ने इयॉन मॉर्गन की टीम पर जुर्माना लगाया क्योंकि टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहायक स्टाफ से जुड़ी आचार संहिता के ओवर गति के अपराध से संबंधित नियम 2.22 के अनुसार आवंटित समय में टीम के प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’’
 
बयान के अनुसार, ‘‘मॉर्गन ने अपराध स्वीकार कर लिया है और प्रस्तावित सजा स्वीकार करी है इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।’’
 
मैदानी अंपायरों अनिल चौधरी और केएन अनंतपद्मनाभन तथा तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने यह आरोप लगाया। एक रोमांचक मुकाबले में कल भारत ने इंग्लैंड को 8 रनों से हरा दिया था। चौथे टी-20 में मिली इस जीत के बाद सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है जिससे 20 तारीख को खेला जाने वाला मैच फाइनल हो गया है।
 
दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ सीरीज ही बराबर नहीं हुई है।इससे पहले दूसरे टी-20 के बाद भारतीय टीम की भी 20 फीसदी मैच फीस कटी थी। मजेदार बात यह है कि भारतीय टीम भी निर्धारित समय में सिर्फ 1 ओवर ही कम डाल पायी थी। 
 
मतलब ना केवल सीरीज दोनों टीमों की कटने वाली मैच फीस का हिस्सा भी बराबर है। हालांकि इंग्लैंड की मैच फीस का कटना ज्यादा स्वाभाविक लगता है क्योंकि उनके पास सिर्फ एक स्पिनर आदिल रशीद था और बाकी तेज गेंदबाज थे। तेज गेंदबाजों को अपना ओवर पूरा करने में स्पिन गेंदबाजों से ज्यादा समय लगता है।

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव की 57 रन की शानदार पारी के बाद भारत ने अपने गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन से इंग्लैंड को चौथे टी-20 मैच मुकाबले में गुरूवार को आठ रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली।
 
भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि इंग्लैंड की टीम इतने ओवरों में आठ विकेट पर 177 रन ही बना पायी।

विजेता भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, इस फॉर्मेट की शीर्ष टीम के खिलाफ एक सही प्रदर्शन। इस मैच के लिए विकेट काफी अच्छा था और ओस का फैक्टर भी काफी महत्वपूर्ण था। मेरा मानना है कि इस विकेट पर 180 से अधिक का स्कोर निर्णायक साबित होगा और अंत में मेरी बात सही साबित हुई।
 
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा, यह सीरीज में अब तक का सबसे नजदीकी मुकाबला था। भारतीय टीम बेहतर खेली और वह जीतने की पूरी तरह हकदार थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जसप्रीत बुमराह के एक फोटो से ट्विटर पर होली से पहले ट्रेंड हुई दिवाली!