चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान का बहिष्कार करना चाहती है इंग्लैंड की पुरुष टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ईसीबी ने अफगानिस्तान के साथ मैच खेलने के बहिष्कार को किया खारिज
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैचों के बहिष्कार के आह्वान को खारिज कर दिया है।ईसीबी ने अफगानिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए एकजुट प्रतिक्रिया का आह्वान किया है, जबकि इंग्लैंड की पुरुष टीम से अगले महीने दोनों टीमों के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मैच का बहिष्कार करने की मांग की गई है।
इंग्लैंड के 160 से अधिक राजनेताओं के हस्ताक्षर वाले पत्र के जवाब में ईसीबी के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि शासी निकाय ऐसा समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध है, जो अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों को बनाए रखता है।
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को 26 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। तालिबान शासन द्वारा महिलाओं के अधिकारों पर किए जा रहे हमले को लेकर ब्रिटेन के राजनेता चाहते हैं कि ईसीबी अफगानिस्तान के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलने से इंकार करे।लेबर सांसद टोनिया एंटोनियाजी ईसीबी को लिखे पत्र में कहा है कि हमें लैंगिक भेदभाव के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और हम ईसीबी से आग्रह करते हैं कि वह अफगानिस्तान की महिलाओं और लड़कियों के प्रति एकजुटता और उम्मीद का एक दृढ़ संदेश दे कि उनकी पीड़ा को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के भीतर आगे की अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई पर आम सहमति नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि ईसीबी ऐसे उपायों की सक्रिय रूप से वकालत करना जारी रखेगा।(एजेंसी)