INDvsENG में पहली बार ली मेजबान ने बढ़त, 11 साल बाद भारत ने खाए 600 से ज्यादा रन
स्टोक्स का शतक, इंग्लैंड को 311 रनों की बढ़त
ENGvsIND रवींद्र जडेजा (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को लंच से पहले इंग्लैंड को 669 के स्कोर पर समेट दिया। हालांकि इंग्लैंड ने कप्तान बेन स्टोक्स (141) के शतकीय प्रहार की बदौलत 311 रनों की महत्वूपर्ण बढ़त ले ली है।यह सीरीज में पहली बार है जब इंग्लैंड ने बढ़त ली हो। वहीं 11 साल बाद विदेशी जमीन पर भारत ने किसी विरोधी टीम को 600 पार जाने दिया है।
इंग्लैंड के कल के सात विकेट पर 544 रनों से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में जसप्रीत बुमराह ने लियाम डॉसन (26) को बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ब्राइडन कार्स ने कप्तान स्टोक्स का बखूबी साथ निभाया। इसी दौरान स्टोक्स ने सिराज की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। बेन स्टोक्स ने 37 पारियों बाद टेस्ट में शतक लगाया है। वह एक टेस्ट में शतक और पांच विकेट वाले पांचवें कप्तान है। दोनों बल्लेबाजों के बीच नौवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई।
शतक लगाने के बाद आक्रामक हुए स्टोक्स रवींद्र जडेजा की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में लांग ऑन बाउंड्री पर साई सुदर्शन के हाथों लपके गये। स्टोक्स ने 198 गेंदों मे 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से (141) रनों की पारी खेली। इसके बाद जडेजा ने ब्राइडन कार्स को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराकर लंच से पहले इंग्लैंड की पहली पारी का 669 के स्कोर पर अंत कर दिया। हालांकि इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के आधार पर 311 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली है।
भारत की ओर से भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिये। वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह को दो- दो विकेट मिले। अंशुल कम्बोज और मोहम्मद सिराज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।