उन्होंने अपना शतक 95 गेंदों में स्पेंसर जॉनसन को लगातार दो चौके लगाकर पूरा किया।अपनी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बिना आई आस्ट्रेलियाई टीम जूझती नजर आई। ये तीनों चोट के कारण टीम से बाहर हैं। उनके प्रमुख स्पिनर एडम जम्पा को डकेट ने खासी नसीहत द।History made in Lahore
— ICC (@ICC) February 22, 2025
Ben Duckett smashes the highest individual score across any #ChampionsTrophy edition #AUSvENG : https://t.co/1HynsLw3Fd pic.twitter.com/U4UllWuHxa
इंग्लैंड के लिये पदार्पण करने वाले जैमी स्मिथ (15) टिक नहीं सके जिससे रूट को छठे ही ओवर में मैदान पर आना पड़ा । उन्होंने डकेट के साथ 155 गेंद में 158 रन जोड़े। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 41वां अर्धशतक 56 गेंद में पूरा किया । जम्पा ने रूट को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।A record-breaking knock from Ben Duckett set the tone for England's mammoth total against Australia #ChampionsTrophy #AUSvENG : https://t.co/DBjsJNDgkY pic.twitter.com/NCDDqeCfLT
— ICC (@ICC) February 22, 2025