Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्टुअर्ट ब्रॉड 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज बने, इंग्लैंड का विजडन ट्रॉफी पर कब्जा

हमें फॉलो करें स्टुअर्ट ब्रॉड 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज बने, इंग्लैंड का विजडन ट्रॉफी पर कब्जा
, मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (22:54 IST)
मैनचेस्टर। स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की अगुवाई में अपने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड (England) ने वर्षाबाधित तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज (West Indies) को 269 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली और विजडन ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। ब्रॉड ने इस टेस्ट में 10 विकेट लेकर करियर में 500 विकेट भी पूरे किए। ऐसी उपलब्धि पाने वाले वे दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गए हैं।
 
कोरोना वायरस महामारी के बीच चार महीने बाद इस श्रृंखला के जरिए जैव सुरक्षित माहौल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली हुई है। इंग्लैंड ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट 113 रन से गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए दोनों टेस्ट जीते।
 
वेस्टइंडीज ने जीत के लिए 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को दो विकेट पर 10 रन से आगे खेलना शुरू किया। पूरी टीम दूसरी पारी में 129 रन बनाकर आउट हो गई। चौथे दिन सोमवार को बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी।
webdunia
पहले टेस्ट से बाहर रखे जाने के बाद दोनों मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ‘प्लेयर आफ द मैच’ ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाने के साथ 10 विकेट भी लिए। आखिरी दिन खेल बहाल होने पर इंग्लैंड ने कैरेबियाई टीम पर दबाव बनाए रखा। बारिश के कारण व्यवधान के बीच पहले घंटे में ब्रॉड ने 500 विकेट पूरे किए, जब उन्होंने सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को पगबाधा आउट किया।
 
ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए। यह एक संयोग ही है कि ब्रेथवेट 2017 में जेम्स एंडरसन का 500वां विकेट चटखाया था। सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाजों की सूची में ब्रॉड (501) से ऊपर सिर्फ एंडरसन (589) का नाम है।
 
क्रिस वोक्स ने भी वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के 5 विकेट चटकाए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने इतनी अनुशासित गेंदबाजी की कि दूसरी पारी के 37.1 ओवर में सिर्फ एक रन फालतू गया। यह 1912 के बाद पहली बार है कि तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने मिलकर 50 या अधिक विकेट चटकाए। 
webdunia
ब्रॉड ने शाइ होप का कैच भी लपका जो क्रिस वोक्स को पुल शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 31 रन बनाए जो जनवरी 2019 के बाद उनका सर्वोच्च स्कोर है।
 
शामार ब्रूक्स भी वोक्स को खराब शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। जर्मेन ब्लैकवुड (23) ब्रॉड का दसवां शिकार बने, जिनका कैच विकेट के पीछे बटलर ने लपका। कप्तान जैसन होल्डर (12), शेन डोरिच (8) और रहकीम कॉर्नवाल (2) को वोक्स ने पैवेलियन भेजा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC वनडे रैंकिंग में विराट और रोहित की बादशाहत बरकरार, बुमराह दूसरी पायदान पर