Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्पिन के सामने बेहाल इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर यह कहा स्पिन सलाहकार ने

हमें फॉलो करें स्पिन के सामने बेहाल इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर यह कहा स्पिन सलाहकार ने
, मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (00:03 IST)
चेन्नई:भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चेपॉक की पिच को लेकर हो रही बातों को तूल नहीं देते हुए इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार जीतन पटेल ने सोमवार को कहा कि हर किसी को पता था कि उपमहाद्वीप की पिचें स्पिन गेंदबाजी की मददगार होंगी।
 
शेन वॉर्न और माइकल वॉन के बीच इस पिच को लेकर सोशल मीडिया पर बहस हुई थी जबकि इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने इसे चुनौतीपूर्ण करार दिया था।
 
पटेल ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा ,‘‘ श्रीलंका में पहले टेस्ट में पहले ही दिन से गेंद स्पिन ले रही थी। हमें एक ईकाई के रूप में पता था कि उपमहाद्वीप में विकेट स्पिनरों की मददगार होती है। बाहर वालों के लिये यह नयी बात होगी।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ यहां गेंद जल्दी नरम पड़ जाती है और ज्यादा सीम नहीं लेती। उपमहाद्वीप में ऐसा होता है। इंग्लैंड या अन्य जगहों पर गेंद सीम लेती है।’’
 
जीत के लिये 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिये। आर अश्विन ने शतक और विराट कोहली ने अर्धशतक बनाया।पटेल ने कहा ,‘‘अश्विन और कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है और हमें काफी मेहनत करनी होगी।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें सकारात्मक खेल दिखाना होगा । हमारे पास स्ट्रोक खेलने वाले बल्लेबाज हैं और हम चाहते हैं कि वे अपना स्वाभाविक खेल दिखायें। यही उपमहाद्वीप में खेले तीन टेस्ट मैचों में हमारी ताकत रही है।’’

इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका को उस के ही घर में 2-0 से पटखनी दी थी। यह सीरीज इसलिए भी जरूरी थी क्योंकि अगली सीरीज इंग्लैंड को भारत के खिलाफ ही खेलनी थी जो उपमहाद्वीप का हिस्सा है। 

श्रीलंका सीरीज के बाद इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 227 रनों के बड़े अंतर से हराया। लेकिन दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 429 रन चाहिए और उसके हाथ में सिर्फ 7 विकेट बाकी है। पिच की स्थिती बद से बदतर हो रही है। ऐसे में यह मैच इंग्लैंड के लिए बचाना नामुमकिन सा लग रहा है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द. अफ्रीका के पाक दौरे से क्यों चिंतित है आईपीएल की कुछ फ्रैंचाइजी?