Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इयोन मोर्गन ने सभी तरह के फ्रेंचाइजी क्रिकेट से लिया संन्यास

हमें फॉलो करें इयोन मोर्गन ने सभी तरह के फ्रेंचाइजी क्रिकेट से लिया संन्यास
, सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (19:16 IST)
लंदन। इंग्लैंड के 50 ओवर विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने सोमवार को तुरंत प्रभाव से सभी तरह के छोटे प्रारूप के फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। 1 साल से भी कम समय पहले मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। मोर्गन ने एक बयान में कहा कि मैं बड़े गर्व के साथ क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं।
 
36 साल के मोर्गन ने जुलाई 2022 में 16 साल के करियर से संन्यास लिया था लेकिन दुनियाभर में छोटे प्रारूप के टूर्नामेंट में खेलना जारी रखा था। मोर्गन ने एक बयान में कहा कि मैं बड़े गर्व के साथ क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। काफी सोच-विचार के बाद मुझे लगा कि यह खेल से अलविदा कहने का सही समय है, क्रिकेट ने इतने वर्षों में मुझे काफी कुछ दिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेमिमा रोड्रिग्स: टी-20 क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा, जो हॉकी की भी रही हैं बेहतरीन खिलाड़ी