Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

WIPL नीलामी से पहले इस भारतीय महिला क्रिकेटर को मिला क्रिकहीरोज अवार्ड

हमें फॉलो करें WIPL नीलामी से पहले इस भारतीय महिला क्रिकेटर को मिला क्रिकहीरोज अवार्ड
, शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (11:59 IST)
अहमदाबाद: भारत की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी किरण नवगिरे को क्रिकहीरोज़ अवॉर्ड्स 2022 में ‘साल की सर्वश्रेष्ठ हार्ड हिटर’ के पुरस्कार से नवाज़ा गया है।किरण ने इस साल 38 पारियों में 69 छक्के जड़े, जिसके लिये उन्हें बुधवार को यह पुरस्कार दिया गया। इस पुरस्कार समारोह के दौरान 85 श्रेणियों में जमीनी स्तर के महिला क्रिकेटरों को सम्मानित करने पर जोर दिया गया।
 
जयपुर की तनिका शर्मा को साल की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और साल की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि कुरुक्षेत्र की अक्षरा सेन को सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना गया। गुरुग्राम की साची ग्रोवर की 223 रन की विशाल पारी को साल की सर्वश्रेष्ठ पारी आंका गया।
क्रिकहीरोज के संस्थापक अभिषेक देसाई ने इस अवसर पर कहा, “अवार्ड्स के माध्यम से क्रिकेट समुदाय को मान्यता देना हमारे लिये सम्मान की बात है। यह हमारे मंच पर अन्य सुविधाओं के साथ समुदाय को बेहतर करने में मदद करेगा और हमारे आंकड़ों के माध्यम से वे लगातार अपने खेल में सुधार कर सकते हैं। हम जमीनी स्तर के क्रिकेटरों को उनके खेल के विकास में मदद करने और खेल में अपना करियर बनाने में मदद करने पर ध्यान देना जारी रखेंगे।”
 
इस दौरान पुरुष श्रेणी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये 46 पुरस्कार वितरित किये गये। बेंगलुरु के प्रवीण चन्नप्पा और नोएडा के राहुल चौधरी को लेदर और टेनिस बॉल श्रेणियों में साल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि धवल दर्जी और धीरज वाधवा को विभिन्न बॉल श्रेणियों में साल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रवीन्द्र जडेजा ने लगाया मरहम तो बॉल टैम्परिंग के लगे आरोप, वीडियो हुआ वायरल