Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रवीन्द्र जडेजा ने लगाया मरहम तो बॉल टैम्परिंग के लगे आरोप, वीडियो हुआ वायरल

हमें फॉलो करें
, शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (00:01 IST)
नागपुर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन 5 विकेट झटकने वाले रवीन्द्र जडेजा द्वारा अपनी उंगली पर लगाए गए 'पदार्थ' को लेकर बहस छिड़ गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया जिसमें जडेजा अपने टीम के साथी मोहम्मद सिराज से कुछ लेकर उसे अपनी बाईं तर्जनी पर लगाते और रगड़ते हुए दिख रहे हैं। इस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व खिलाड़ी सवाल उठा रहे हैं।

 
जब एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो फुटेज को साझा किया तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने जवाब दिया, 'दिलचस्प'। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बताया कि यह 'उंगली में दर्द से राहत के लिए मरहम' था। ऑस्ट्रेलिया की इस टीम के सदस्य डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में प्रतिबंध झेल चुके हैं। 

ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने जडेजा की इस हरकत को बॉल टेम्परिंग से जोड़ दिया। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पूछा कि जडेजा अपनी उंगली पर क्या लगा रहे हैं।

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कहीं भी नजर नहीं आया कि जडेजा ने सिराज से जो चीज ली, उसे बॉल के ऊपर लगाया। (भाषा) Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

10 से 12 घंटे किया NCA में अभ्यास, 7 महीने बाद जड़ेजा ने बताया वापसी का राज (Video)