rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिराज बना कप्तान गिल का 'सपनों का हथियार', शुभमन बोले — 2-2 की बराबरी हमारे जज़्बे का आईना

Advertiesment
हमें फॉलो करें india vs england 5th test hindi news

WD Sports Desk

, सोमवार, 4 अगस्त 2025 (18:03 IST)
IND vs ENG Oval Test : भारतीय कप्तान शुभमन गिल का मानना है कि मोहम्मद सिराज जैसी क्षमता और कौशल वाला गेंदबाज हर कप्तान का सपना होता है। गिल ने साथ ही 2-2 की बराबरी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में दिखाए गए क्रिकेट के स्तर का ‘उचित प्रतिबिंब’ करार दिया। श्रृंखला में 754 रन और चार शतक के साथ भारत के श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे गिल ने सिराज की जमकर तारीफ की जिनके द ओवल में मैच में नौ विकेट की बदौलत भारत ने जीत दर्ज की और श्रृंखला बराबर की।
 
गिल ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान माइकल आथर्टन से कहा, ‘‘सिराज किसी भी कप्तान का सपना है। उन्होंने हर गेंद और हर स्पैल में अपना सब कुछ झोंक दिया। 2-2 की बराबरी एक उचित प्रतिबिंब है। यह दर्शाता है कि दोनों टीम कितने जोश से भरी थीं और उन्होंने कितना अच्छा खेला।’’

कप्तान ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी तारीफ की जिन्होंने मैच में आठ विकेट लिए। वह हालांकि थोड़े महंगे साबित हुए।
 
गिल ने कहा, ‘‘जब आपके पास सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज हों तो कप्तानी आसान लगती है। मुझे लगता है कि आज हमने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी वह शानदार थी। हमें पूरा विश्वास था, कल भी, हमें पता था कि वे दबाव में हैं।’’
 
इस श्रृंखला में एक बल्लेबाज के रूप में अपनी परिपक्वता के बारे में गिल ने स्वीकार किया कि यह संतोषजनक था।
 
गिल ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि यह पूरी श्रृंखला में हो। यह बहुत ही संतोषजनक रहा, मेरा लक्ष्य इस श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना था और वहां तक पहुंचना बहुत संतोषजनक है। यह हमेशा तकनीकी और मानसिक रूप से चीजों को सुलझाने का मामला होता है, ये आपस में जुड़े हुए हैं।’’
 
छह हफ्तों की श्रृंखला से मिली सीख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम कभी हार नहीं मानते।’’  (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज