Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PSL में हादसा, फील्डिंग के दौरान साथी खिलाड़ी से टकराकर फाफ डु प्लेसिस हुए घायल

हमें फॉलो करें PSL में हादसा, फील्डिंग के दौरान साथी खिलाड़ी से टकराकर फाफ डु प्लेसिस हुए घायल
, रविवार, 13 जून 2021 (09:31 IST)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) शनिवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए साथी खिलाड़ी से टकराकर घायर हो गए। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।
 
यह घटना पेशावर जाल्मी की पारी के 7वें ओवर में हुई। क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलने वाले डु प्लेसिस पेशावर जाल्मी के खिलाफ पीएसएल के एक मैच में बाउंड्री रोकने के प्रयास में साथी खिलाड़ी मोहम्मद हसनैन से टकरा गए। हसनैन का घुटना डु प्लेसिस को लगा और वह चोटिल होकर मैदान पर गिर गए।
 
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने फरवरी में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। डुप्लेसिस ने 69 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 40.02 की औसत से 4163 रन बनाये। उन्होंने इस प्रारूप में 10 शतक और 21 अर्धशतक लगाये। संन्यास के बाद से ही उनका ध्यान छोटे प्रारूपों विशेषकर टी20 पर है।
 
पेशावर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 197 रन बनाए थे वहाब रियाज की कप्तानी वाली टीम पेशावर जाल्मी ने मुकाबले को 61 रन से जीत लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

6 साल बाद इंग्लैंड की टी-20 टीम में सिलेक्ट हुआ यह ऑलराउंडर