Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एशेज श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fast bowler Mark Wood
, शनिवार, 3 अगस्त 2019 (09:29 IST)
लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड बाएं घुटने की चोट के कारण मौजूदा एशेज श्रृंखला में कोई भूमिका नहीं निभा पाएंगे। वुड ने अपने देश को पिछले महीने विश्व कप ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और उसी दौरान उन्हें यह चोट लगी थी।

डरहम के इस तेज गेंदबाज ने 25.72 के औसत से 18 विकेट चटकाए थे। वुड को इंग्लैंड की एजबेस्टन में पहले टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया था। विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड पर मिली जीत के दौरान उनकी पसली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिससे उनका लार्ड्स और हेडिंग्ले में एशेज श्रृंखला के मैच में नहीं खेलना निश्चित था।

इंग्लैंड ने शुक्रवार को घोषणा की कि वुड घुटने की समस्या के अलावा टखने की चोट से जूझ रहे हैं। टीम के बयान के अनुसार, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को विश्व कप के दौरान लगी चोट को ठीक कराने के लिए घुटने की सर्जरी करानी पड़ी। वे इसके लिए रिहैब जारी रखेंगे। इन चोटों के कारण वे सत्र के बचे हुए सत्र में क्रिकेट खेलने के उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशेज टेस्ट : रोरी बर्न्स के पहले शतक से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड मजबूत