Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फातिमा सना होंगी महिला टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की कप्तान

हमें फॉलो करें फातिमा सना होंगी महिला टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की कप्तान

WD Sports Desk

, सोमवार, 26 अगस्त 2024 (17:06 IST)
Pakistan women cricketer Fatima Sana (Credit: X)

Women's T20 World Cup : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 22 वर्षीय फातिमा सना (Fatima Sana) को तीन से 20 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले आगामी ICC महिला टी20 विश्व कप के लिए निदा डार (Nida Dar) की जगह कप्तान नियुक्त किया है।
 
निदा (37 वर्ष) अभी खराब फॉर्म से गुजर रही हैं। उनकी अगुआई वाली टीम को इंग्लैंड में टी20 और वनडे श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा था और पिछले महीने महिला एशिया कप (Asia Cup) के सेमीफाइनल में भी टीम बाहर हो गई थी।
 
चयनकर्ताओं ने हालांकि निदा को टीम में बरकरार रखा है जिसमें कम से कम 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछले विश्व कप में खेल चुके हैं।
गेंदबाजी आलराउंडर फातिमा पहले भी पाकिस्तान की उभरती और घरेलू टीमों की अगुआई कर चुकी हैं। उन्होंने 41 वनडे और 40 टी20 मैच खेले हैं। वह दिसंबर 2023 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ उस वनडे में भी टीम कप्तान थीं जिसने सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी।
 
पाकिस्तान को ग्रुप ए में आस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है।
 
चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर-बल्लेबाज नजीहा अल्वी की जगह दायें हाथ की बल्लेबाज सदफ शमास को भी वापसी कराई है जो दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का भी हिस्सा थीं और वह रिजर्व खिलाड़ी के रूप में यात्रा करेंगी। (भाषा)

टीम इस प्रकार है :
 
फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिट होने पर), सिदरा अमीन, सईदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब और तुबा हसन
 
रिजर्व: नजीहा अल्वी (विकेटकीपर)। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट: सूर्यकुमार, श्रेयस और सरफराज पर रहेगी निगाह