Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2020 से पहले नहीं मिलेगा दिल्ली को मैच

हमें फॉलो करें 2020 से पहले नहीं मिलेगा दिल्ली को मैच
नई दिल्ली , मंगलवार, 5 दिसंबर 2017 (16:05 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई की रोटेशन नीति शायद वह काम कर सकती है जो शायद श्रीलंकाई टीम की प्रदूषित हवा की शिकायतें नहीं कर सकी और वो है दिल्ली से कम से कम 2020 तक दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को दूर रखना है।
 
श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने यहां भारत के खिलाफ चल रहे मौजूदा तीसर टेस्ट में धुंध के कारण सांस लेने में समस्या की शिकायत की थी जिससे वे मास्क पहनकर मैदान पर उतरे थे और इससे दिल्ली पर अंतरराष्ट्रीय खेल स्थल के रूप में सवाल उठने लगे।
 
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई प्रत्येक वर्ष फरवरी-मार्च तक एक्सक्लूसिव घरेलू सत्र के लिए कोशिश कर रहा है। उन्हें यह समय नए भविष्य दौरा कार्यक्रम के अनुसार फरवरी-मार्च 2020 में ही मिलेगा। इसलिए कोटला 2020 से पहले टेस्ट मैच के आयोजन के लिए पंक्ति में शामिल हो सकता है या नहीं भी। 
 
उन्होंने कहा कि रोटेशन नीति के अनुसार, कोटला को अब अपना टेस्ट मैच मिल गया है और नवंबर में इसे एक टी20 मिल गया था। उनका मौका अगले साल तक नहीं आएगा क्योंकि भारत के लिए शायद तब एक पूर्ण सीरीज होगी। इस अधिकारी ने कहा कि अन्य स्थल भी अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। इसी तरह 2019 में, जब नया भविष्य दौरा कार्यक्रम शुरू होगा तो कोटला को दूसरा मैच मिलने में कुछ समय लगेगा।  
 
श्रीलंका की शिकायत के अलावा पिछले महीने दिल्ली हाफ मैराथन के दौरान भी हंगामा हुआ, हालांकि प्रदूषण के उच्च स्तर के बावजूद यह आयोजित हुई, पर भारतीय चिकित्सीय संघ ने इसे रद्द करने की अपील की थी। मौजूदा क्रिकेट मैच का दूसरे दिन का खेल 26 मिनट के लिए रोका गया क्योंकि श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी जिससे भारतीय कप्तान विराट कोहली को सात विकेट पर 536 रन पर पारी घोषित करने के लिए बाध्य होना पड़ा।
 
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हालांकि कहा कि वे इस तरह की मौसम के आदी हैं और इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहते। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कल प्रेस कॉन्फेंस में स्वीकार किया कि साल के इस समय नयी दिल्ली में टेस्ट मैच के आयोजन पर चर्चा की जाएगी।
 
हालांकि बीसीसीआई के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अभी कोटला को अपने कोटे के मैच मिल गए हैं जिसे बोर्ड अभी थोड़े समय तक राहत महसूस करेगा। अधिकारी ने कहा कि अब 2020 में पर्यावरण के हालात कैसे होंगे, उसकी भविष्यवाणी अभी 2017 में नहीं की जा सकती है, इसलिए अगर कोटला को अगर मैच नहीं मिलता है तो यह पूरी तरह से रोटेशन नीति के अनुसार ही होगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड को मिला 354 रनों का लक्ष्य