Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विंडीज क्रिकेट टीम में बड़ा फेरबदल, विश्व कप से ठीक पहले रीफर बने विंडीज कोच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Floyd Reifer
, शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 (23:59 IST)
बारबाडोस। विंडीज क्रिकेट टीम को विश्व कप से ठीक पहले बड़े फेरबदल से गुजरना पड़ रहा है, जहां शुक्रवार को फ्लायेड रीफर को टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है, जो कुछ महीने पहले मुख्य कोच बनाए गए रिचर्ड पाइबस की जगह लेंगे।
 
क्रिकेट विंडीज के नए अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने टीम में नए बदलावों की घोषणा की है, वहीं संपूर्ण चयन पैनल को भी बदल दिया गया है और रॉबर्ट हायेंस को कर्टनी ब्राउन की जगह मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है। रीफर को अंतरिम प्रमुख कोच बनाया गया है। गत वर्ष बांग्लादेश दौरे में रीफर को प्रमुख कोच बनाया गया है।
 
स्केरिट ने कहा कि हमें हायेंस के रूप में एक बेहतरीन अंतरिम चयनकर्ता मिला है, जो एकजुटता की हमारी चयन नीति के सिद्धांत को समझते हैं। हमें यकीन है कि हायेंस सभी खिलाड़ियों को साथ लेकर चलेंगे और विंडीज क्रिकेट के हित में काम करेंगे।
 
स्केरिट को मार्च में क्रिकेट विंडीज का अध्यक्ष चुना गया था। उन्हें डेव कैमरन की तुलना में 8-4 से वोट मिले थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स मैच के हाईलाइट्‍स