Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बना ईटली का कप्तान, पिंक बॉल टेस्ट में भारत के खिलाफ जड़े थे 51 रन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स इटली की क्रिकेट टीम के कप्तान बने

हमें फॉलो करें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बना ईटली का कप्तान, पिंक बॉल टेस्ट में भारत के खिलाफ जड़े थे 51 रन

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (15:41 IST)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को इटली की क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।बर्न्स ने 23 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधितित्व करने के बाद यूरोपीय देश का रुख किया है।

पैंतीस साल के बर्न्स 2020 के एडीलेड टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई की दूसरी पारी में 63 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में भारत अपनी दूसरी पारी में 36 रन पर ऑल आउट हो गया था।

सलामी बल्लेबाज बर्न्स ने इस साल मई में इटली का रुख किया था। ब्रिसबेन में जन्मे बर्न्स अपनी मां की विरासत के माध्यम से इटली के लिए खेलने के पात्र हो गए और जून में उनके लिए पदार्पण किया।बर्न्स ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘मैं इस भूमिका को निभाने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर इटली का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’
उनके करियर की बात करें तो साल 2104 से पदार्पण कर चुके बर्न्स ने 23  टेस्ट मैचों में 37 की औसत से 1442 रन बनाए। इसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 180 रनों का रहा।

वहीं वनडे क्रिकेट में इन्होंने इसके अगले साल पदार्पण किया, जब ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्वकप जीत चुकी थी। लेकिन उनको सिर्फ 6 वनडे मैचों में ही मौके मिल पाए। इसमें वह 1 अर्धशतक जड़ पाए और उन्होंने 69 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।

वहीं टी-20 की बात करें तो उन्हें इस ही साल 2024 में पदार्पण किया। 5 मैचों में वह 1 शतक और अर्धशतक के साथ 211 रन बना बैठे। लेकिन इस प्रारुप में उन्हें और भी बेहतर खिलाड़ी होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर नीतीश रेड्डी के जवाबी हमले से लगा बेड़ा पार, 180 पर सिमटी भारतीय पारी