Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला क्रिकेट की 'तेंदुलकर' हैं मिताली, लंबे समय तक बना रहेगा रिकॉर्ड : शांता रंगास्वामी

हमें फॉलो करें महिला क्रिकेट की 'तेंदुलकर' हैं मिताली, लंबे समय तक बना रहेगा रिकॉर्ड : शांता रंगास्वामी
, रविवार, 4 जुलाई 2021 (15:04 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान शांता रंगास्वामी ने मिताली राज को महिला क्रिकेट की 'सचिन तेंदुलकर' करार देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का उनका रिकॉर्ड लंबे समय तक कायम रहेगा।

मिताली के नाम पर वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पहले से ही दर्ज था। उन्होंने शनिवार को सभी प्रारूपों में मिलाकर सर्वाधिक रन बनाने का इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा। अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में केवल इन्हीं दो खिलाड़ियों ने 10,000 से अधिक रन बनाए हैं। भारत की टेस्ट और वनडे कप्तान ने 50 ओवरों के प्रारूप में 51.80 की औसत से रन बनाए हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद की भी सदस्य शांता ने कहा, उनके रिकॉर्ड ही सारी कहानी बयां करते हैं। उन्होंने जो हासिल किया है वह महान सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर की उपलब्धियों के बराबर है। मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं कि वे लंबे समय तक पर शीर्ष पर रहेंगी। मुझे नहीं लगता कि हाल फिलहाल उनका रिकॉर्ड टूट पाएगा।
ALSO READ: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, IPL के यूएई लेग में शामिल हो सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स
मिताली ने शनिवार को भी अर्धशतक जमाकर तीसरे वनडे में भारत को इंग्लैंड पर जीत दिलाई थी। भारत की बाकी बल्लेबाजों के प्रदर्शन के अलावा मिताली के स्ट्राइक रेट पर भी सवाल उठाए गए लेकिन शांता को लगता है कि इस तरह की आलोचना सही नहीं है।
ALSO READ: ...जब भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को डराने के लिए माधवराव सिंधिया ने रचा 'डकैती' का खेल
उन्होंने कहा, स्ट्राइक रेट तभी मायने रखता है जबकि सभी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों। कल को छोड़ दिया जाए तो श्रृंखला में बमुश्किल ही उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ मिला। यदि वे नहीं होतीं तो टीम 200 रन तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष करती।

भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन पर शांता ने कहा कि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है। पहले मैच में पूनम राउत और बाकी दो मैचों में जेमिमा रोड्रिग्स इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरी थीं, लेकिन वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही थीं।

शांता ने कहा, वह अभी युवा हैं और जल्द ही रन बनाना शुरू कर देंगी। पूनम राउत ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन यदि उन्हें लगता है कि तीसरे नंबर पर बदलाव जरूरी है तो दीप्ति अच्छी पसंद हो सकती हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिताली राज ने कहा, रनों की भूख अब भी जस की तस...