Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगले हफ्ते से इंग्लैंड में स्टेडियम के अंदर जा सकेंगे दर्शक

Advertiesment
हमें फॉलो करें अगले हफ्ते से इंग्लैंड में स्टेडियम के अंदर जा सकेंगे दर्शक
, शनिवार, 18 जुलाई 2020 (14:06 IST)
लंदन। दर्शकों को अगले हफ्ते से इंग्लैंड में कुछ खेल प्रतियोगिताओं के लिए स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इंग्लैंड की योजना अक्टूबर में स्टेडियमों को व्यापक रूप खोलने की है लेकिन उससे पहले वह चाहता है कि कोरोनावायरस को रोकने के लिए उठाए गए कदमों का परीक्षण किया जाए। 
 
मार्च के बाद 26 और 27 जुलाई को घरेलू क्रिकेट पहली खेल स्पर्धा होगा जिसमें दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति दी जाएंगी। 31 जुलाई से शेफील्ड में विश्व स्नूकर चैंपियनशिप शुरू होगी जो एक अगस्त को ग्लोरियस गुडवुड घोड़ा रेस महोत्सव के साथ सरकार की प्रशंसकों की वापसी की योजना का हिस्सा है। 
 
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसर ने शुक्रवार को कहा, ‘अक्टूबर से हम दर्शकों को स्टेडियम में लाने की इच्छा रखते हैं। लेकिन बहाली के बाद शुरुआती सफल नतीजे के बाद ही कोविड-19 के लिए सुरक्षित माहौल में ऐसा किया जाएगा।’ 
 
हालांकि सरकार को महामारी के बारे में सलाह देने वाले प्रोफेसर सुसान मिशी को डर है कि प्रशसंको के लिए खेलों को खोलने से - विशेषकर इंडोर स्थलों को - वायरस संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं और इससे एक और लॉकडाउन भी लगाना पड़ सकता है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ‘हम बहुत जल्दी ही यह कदम उठा रहे हैं।’ 
 
स्टेडियम की क्षमता पर अब भी प्रतिबंध लगा होगा। स्टेडियम में प्रवेश के लिए सामाजिक दूरी और वन-वे प्रणाली जरूरी होगी। खाना, सामान खरीदने या सट्टेबाजी के लिए जहां सामाजिक दूरी बरकरार नहीं रखी जा सकती, वहां बैरियर या स्क्रीन लगाई जाएंगी। खेल मंत्री नाइजेल हडलस्टोन ने कहा कि स्टेडियमों के पूरा भरने से पहले यह कुछ समय के लिए ऐसा ही रहेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेन स्टोक्स दोहरा शतक चूके, सिबले के शतक से इंग्लैंड ने खड़ा किया पहाड़ स्कोर