Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूसुफ और रसेल ने खेली लाजवाब पारी : गंभीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें KKR
बेंगलुरु , मंगलवार, 3 मई 2016 (10:17 IST)
बेंगलुरु। कोलकाता नाइटराडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल नौ में पांच विकेट से हासिल की गई जीत का श्रेय विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान (नाबाद 60 रन) की पराक्रमी पारी और उनकी आंद्रे रसेल (39) के साथ 96 रन की बेशकीमती साझेदारी को दिया।
 
जीत के बाद गंभीर ने कहा कि हमने मैच में अच्‍छी शुरुआत नहीं की थी। विशेष तौर पर इस मैदान में 12 से 13 रन प्रतिओवर बनाने की पूरी उम्‍मीद थी। विकेट पर टिक कर खेलने की जरूरत थी लेकिन हमने शुरू में कई अहम विकेट गंवा दिए।
 
उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में रसेल और यूसुफ ने अविश्‍वसनीय पारियां खेली। उन्होंने एक बार विकेट पर निगाहें जम जाने के बाद मनचाहे शॉट लगाए और एक बेहतरीन साझेदारी की। हमें मालूम था कि सूर्य कुमार यादव इस विकेट पर एक अच्छे फिनिशर के रूप में घातक साबित हो सकते हैं। हमने शुरुआत से ही पेशेवर क्रिकेट खेली। मोर्ने ने शानदार वापसी की जबकि उमेश यादव का दिन अच्‍छा नहीं था। वह एक शानदार गेंदबाज हैं लेकिन वह मैच में अपेक्षा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए।
 
गंभीर ने कहा कि बेंगलुरु की टीम काफी मजबूत है और उसके खिलाफ इस जीत से निश्चित रूप से हमारे आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी हुई है। हम आगे के मैचों में भी जीत की इसी लय को बरकरार रखेंगे।
 
मैच में 'मैन आफ द मैच' बने आंद्रे रसेल ने जीत के बाद खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए महत्‍वपूर्ण मैच था। हमें इस मैच में जोरदार वापसी की जरूरत थी। हम विकेट पर टिककर खेलने के लक्ष्य के साथ उतरे थे और मुझे खुशी है कि हम अपनी योजना में सफल रहे।
 
उन्होंने कहा कि मैंने और यूसुफ ने अच्छी पारियां खेलीं। यूसुफ एक विस्फोटक बल्‍लेबाज हैं और उनके साथ खेलना मेरे लिए बड़ी बात है। क्रिस गेल, विराट कोहली और राहुल के सामने गेंदबाजी करते समय पॉवरप्‍ले में 11 रन देकर मैं खुश हूं। यह मेरे लिए उत्साहजनक है। मैं इस जीत से बेहद खुश हूं। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पठानी पराक्रम से कोलकाता ने कोहली के मुंह से छीना जीत का निवाला