दूसरे टेस्ट में एक साल से भी ज्यादा समय के बाद भारतीय दर्शकों का प्रवेश स्टेडियम में हुआ। इससे टीम इंडिया का हौंसला भी बढ़ा और भारतीय टीम में जीत की दर्शकों की भी एक भूमिका रही। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
अप्रैल में होने वाले आईपीएल 2021 के लिए भी अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें दर्शकों के प्रवेश की व्यवस्था होगी। साल 2020 में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के कारण आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था। बायो सेक्योर बबल में हुए इस टूर्नामेंट में दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध था।
आईपीएल 2021 में दर्शकों के प्रवेश पर सौरव गांगुली ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट में दर्शकों को स्टेडियम में बैठने की अनुमति मिल गई है यह अच्छी बात है। लेकिन आईपीएल 2021 में दर्शकों को प्रवेश मिलेगा या नहीं इस पर जल्द ही फैसला होगा।
इसको लेकर सौरव गांगुली के मन में क्या चल रहा है यह तो पता नहीं। लेकिन एक बात तो तय है कि अगर सौरव यह मन बना चुके हैं कि दर्शकों का स्टेडियम में प्रवेश होना चाहिए तो वह यह करवाकर मानेंगे। विषम परिस्थितियों में वह कई ऐसे फैसले ले चुके हैं जो नामुमकिन लग रहे थे लेकिन वह गांगुली ने कर के बताया।
गौरतलब है कि 18 फरवरी को आईपीएल 2021 की नीलामी चेन्नई में होनी है। आईपीएल संचालन परिषद ने खिलाड़ियों की संख्या में कटौती की है जिसके बाद 292 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे। आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगी।
नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास सर्वाधिक 13 स्थान उपलब्ध हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ तीन खिलाड़ियों को खरीद सकता है।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सबसे अधिक 53 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि के साथ नीलामी में उतरेगी जबकि हैदराबाद के बाद 11 करोड़ (10 करोड़ 75 लाख) से कुछ कम राशि है। चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 22 करोड़ 70 लाख रुपये हैं और उसके पास सात स्थान उपलब्ध हैं। (वेबदुनिया डेस्क)