Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में भारत से और पीछे हुआ पाकिस्तान

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में भारत से और पीछे हुआ पाकिस्तान
, बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (16:59 IST)
दुबई: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हाल ही में टी-20 सीरीज का समापन हुआ है जिसे कीवी टीम ने 2-1 से अपने नाम किया। इसका असर आईसीसी टी-20  रैंकिंग्स पर भी दिखा है।

टीम रैंकिंग में पाकिस्तान तीन अंकों की गिरावट के साथ 259 रेटिंग अंकों के साथ चौथे और न्यूजीलैंड दो अंकों की बढोतरी के साथ 248 रेटिंग अंक लेकर छठे स्थान पर है। इंग्लैंड 275 रेटिंग अंकों के साथ पहले, ऑस्ट्रेलिया 272 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे और भारत 268 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
 
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट और तेज गेंदबाज टिम साउदी आईसीसी की बुधवार को जारी पुरुष टी-20 रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए।सेफर्ट और साउदी ने सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसकी फायदा उन्हें टी-20 रैंकिंग में मिला। सेफर्ट ताजा रैंकिंग में 24 स्थान की लंबी छलांग के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में नौंवें स्थान पर आ गए हैं जबकि सीरीज में छह विकेट लेने वाले साउदी गेंदबाजी रैंकिंग में 13वें से सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
 
सेफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में करियर की सर्वश्रेष्ठ 84 रन की पारी खेली थी। साउदी भी अपने प्रदर्शन की बदौलत शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं। साउदी ने इसके साथ ही क्रिकेट के तीनों प्रारुप की रैंकिंग में शीर्ष 10 में स्थान बना लिया। साउदी टेस्ट में चौथे और वनडे रैंकिंग में नौंवें स्थान पर हैं।
 
कीवी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 10 स्थान की छलांग के साथ 62वें और ग्लेन फिलिप्स 15 स्थान के सुधार के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 72वें नंबर पर पहुंच गए हैं। सीरीज में पांच विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज स्कॉट कुगेलजीन 134वें से 92वें नंबर पर आ गए हैं।
 
पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज 14 स्थान के सुधार के 33वें स्थान पर जबकि तीसरे टी-20 मुकाबले में 89 रन की पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान 152 स्थान की छलांग लगाकर 158वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
पाकिस्तान के गेंदबाज फहीम अशरफ 22वें नंबर से 13वें स्थान पर आ गए हैं। शाहीन आफरीदी भी 11 अंकों की बढ़त के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 16वें स्थान पर आ गए हैं जबकि हारिफ राउफ 42 स्थान के सुधार के साथ 67वें स्थान पर पहुंच गए हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरुण जेटली स्टेडियम से अपने नाम का स्टैंड हटवाना चाहते हैं बिशन सिंह बेदी, दिया डीडीसीए से इस्तीफा