Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत को वनडे विश्वकप जिताने वाले कोच अब जुड़े पाकिस्तान से

हमें फॉलो करें भारत को वनडे विश्वकप जिताने वाले कोच अब जुड़े पाकिस्तान से

WD Sports Desk

, रविवार, 28 अप्रैल 2024 (16:30 IST)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान की टेस्ट टीम का तथा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन को सीमित ओवर टीमों का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।इसके अलावा न्यूजीलैंड सीरीज के अस्थायी तौर पर नियुक्त किये अजहर महमूद सहायक कोच के रूप में अपनी सेवाओं को जारी रखेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने यह घोषणा करते हुए कहा, “हम मेडिकल साइंस में उतने आगे नहीं हैं, इसलिए हमारे देश में फिटनेस के मुद्दे हैं। हम सर्वश्रेष्ठ विकल्पों को चुनना चाहते थे ताकि देश के लिए सर्वश्रेष्ठ परिणाम आ सके। हमने जिनको चुना है, उनके रिकॉर्ड शानदार रहा है।”
उल्लेखनीय है कि पूर्व कोच ग्रैंट ब्रैडबर्न इस वर्ष जनवरी में अपने पद से हटा दिया गया था और फिर शेन वॉटसन को मुख्य कोच बनाने के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि बाद में बात नहीं बनी और अब लाल और सफेद गेंद की टीमों के लिए अलग-अलग कोच बनाया गया है।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय तीरंदाजों ने ओलंपिक चैंपियन द. कोरिया को पछाड़ जीता विश्वकप में एतिहासिक स्वर्ण पदक