UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस
आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना खतरनाक शुरुआत
Keshav Prasad Maurya : उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने शनिवार को कांग्रेस और मुस्लिम लीग (muslim league) की सोच एक जैसी बताते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस एक और पाकिस्तान (Pakistan) बनाने का जहर बो रही है। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि कांग्रेस और मुस्लिम लीग की सोच एक जैसी है।
आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना खतरनाक शुरुआत : इसी संदेश में उन्होंने कहा कि ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना खतरनाक शुरुआत है, एक नया पाकिस्तान बनाने का जहर बोना है। उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम वोट बैंक के लिए कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के तहत कर्नाटक आरक्षण मॉडल देशभर में लागू करना चाहती है।
राहुल गांधी के षड्यंत्र की एमआरआई : मौर्य ने कहा कि कांग्रेस देश में जाति जनगणना कर एक्स-रे करने की बात कर रही है, लेकिन राहुल गांधी को यह ज्ञात नहीं है कि देश की जनता उनके षड्यंत्र की एमआरआई कर रही है। इसके पहले शुक्रवार को मौर्य ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के अधिकारों को छीनकर इन्हें मुस्लिमों को देने की साजिश रची है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta