Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोच बनने की होड़ में नहीं गैरी कर्स्टन

हमें फॉलो करें कोच बनने की होड़ में नहीं गैरी कर्स्टन
, बुधवार, 28 जून 2017 (23:02 IST)
जोहानसबर्ग। भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व विजेता कोच गुरु ग्रैग के रूप में मशहूर गैरी कर्स्टन ने स्पष्ट किया है कि वह अनिल कुंबले के बाद टीम इंडिया का अगला मुख्य कोच बनने की होड़ में शामिल नहीं हैं। 
       
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज कर्स्टन के भारतीय टीम का अगला कोच बनने की होड़ में शामिल होने की खबरें सामने आ रही थीं लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वे फिलहाल तीनों प्रारूपों में किसी टीम से बतौर कोच जुड़ने की स्थिति में नहीं हैं। 
        
कुंबले के चैंपियंस ट्रॉफी के इस्तीफे के बाद से ही भारतीय टीम के लिए  अब नया कोच खोजा जा रहा है जिसमें पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और रवि शास्त्री सरीखे नाम शामिल हैं। हालांकि कर्स्टन भारतीय टीम के सफल कोचों में गिने जाते हैं जो 2008 से 2011 के बीच कोच रहे और टीम को 2011 विश्वकप दिलवाने में भी उनकी अहम भूमिका रही थी।
        
कर्स्टन के तीन वर्ष के कार्यकाल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से सीरीज जीतीं और दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई जबकि विश्वकप उनकी बड़ी उपलब्धि रहा जिसके ठीक बाद वह अपने पद से हट गए थे। कुंबले के इस्तीफे के बाद एक बार फिर उनका नाम इस पद के लिए  सामने आ रहा है लेकिन पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कोच ने इन खबरों का खंडन किया है।
          
उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि इस पद के लिए एक बार फिर से मेरे नाम की चर्चा हो रही है लेकिन मैं फिलहाल भारतीय टीम के साथ तीनों प्रारूप में पूर्णकालिक कोच के रूप में काम करने की स्थिति में नहीं हूं। हालांकि पहले भारतीय टीम के साथ मेरा कोच के रूप में अनुभव काफी बढ़िया रहा था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय क्रिकेटरों ने मैच से पहले जिम में बहाया पसीना