Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शुभमन गिल ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा

हमें फॉलो करें शुभमन गिल ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा
, शुक्रवार, 9 अगस्त 2019 (14:28 IST)
तारोबा। शुभमन गिल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए जिन्होंने कप्तान हनुमा विहारी के साथ मिलकर वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीसरे अनधिकृत टेस्ट में भारत ए की स्थिति मजबूत की। 
 
भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के स्टार माने जा रहे 19 वर्ष के गिल ने 250 गेंद में नाबाद 204 रन बनाकर सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा। गंभीर ने 2002 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ 218 रन बनाए थे तब तक 20 साल के थे। 
 
भारत ए ने कल के स्कोर 3 विकेट पर 23 रन से आगे खेलना शुरू किया तब गिल 2 रन बनाकर क्रीज पर थे। उन्होंने लंच तक शतक पूरा किया। कप्तान विहारी ने भी 118 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 315 रन की अटूट साझेदारी की। भारत ए ने गिल का दोहरा शतक पूरा होते ही 4 विकेट पर 365 रन के स्कोर पर पारी घोषित की। 
 
खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ए ने जीत के लिए 373 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए थे। गिल ने अपनी 204 रन की पारी में 19 चौके और 2 छक्के लगाए। विहारी ने अपनी पारी में 10 चौके जड़े। इससे पहले वेस्टइंडीज ए ने भारत ए को पहली पारी में 201 रन पर आउट कर दिया था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एटीपी राजनीति में मिलकर उतरेंगे नडाल और फेडरर