Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैक्सवेल, वेड ऑस्ट्रेलिया की वन-डे टीम से बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैक्सवेल, वेड ऑस्ट्रेलिया की वन-डे टीम से बाहर
, बुधवार, 3 जनवरी 2018 (12:39 IST)
सिडनी। इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू वेड को ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर कर दिया गया। मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने बताया कि एकदिवसीय विशेषज्ञ मैक्सवेल को प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होने संबंधी चिंताओं के कारण जगह नहीं मिली जबकि एशेज टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले टिम पेन विकेटकीपर वेड की जगह लेंगे।


चयनकर्ताओं ने मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के अलावा टी-20 विशेषज्ञ बल्लेबाज क्रिस लिन को भी 14 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में जगह दी है। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पैट्रिक कमिंस, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श, टिम पेन, झाये रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाय और एडम जंपा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोहन बागान के कोच संजय सेन ने इस्तीफा दिया