Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, IPL के यूएई लेग में शामिल हो सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स

हमें फॉलो करें क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, IPL के यूएई लेग में शामिल हो सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स
, गुरुवार, 1 जुलाई 2021 (10:12 IST)
आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे। यूएई लेग की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाना है। अब बस सभी को इंतजार है, तो पूरे शेड्यूल के सामने आने का। मगर इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।

दरअसल, पहले बताया जा रहा था कि न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल के यूएई में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। मगर बीसीसीआई ने बातचीत कर बोर्ड को मनाने की बात कही थी। अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि बचे हुए 31 मैच खेलने के लिए ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी द्वारा ये बात सामने आई है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी यूएई पहुंचेंगे।

'क्रिकबज' की खबर के अनुसार, पैट कमिंस, मैक्सवेल, झाय रिचर्ड्सन, मार्कस स्टोयनिस, डैनियल सैम्स जैसे प्लेयर लीग के दूसरे फेज के लिए उपलब्ध होगे। ऑस्ट्रेलिया टीम के कई खिलाड़ियों ने निजी कारणों का हवाला देते हुए वेस्टइंडीज टूर से अपना नाम वापस लिया है। मैक्सवेल, स्टोयनिस, सैम्स जैसे खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे को मिस करने वाले हैं।

फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताया था कि, “बीसीसीआई इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियन बोर्ड से इसको लेकर बात कर रहा है। आईपीएल आमतौर पर मई और अप्रैल में होता है, ऐसे में क्रिकेट बोर्ड का आपत्ति जताना जायज है, लेकिन हम इस बात को लेकर कंफर्म हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे।“

आईपीएल के बाद यूएई व ओमान की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2021 भी खेला जाने वाला है। ये कहना गलत नहीं होगा की इसलिए सभी बोर्ड अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए भेजकर आगामी आईसीस इवेंट के लिए अच्छी तैयारी कराने चाहेंगे। क्योंकि आईपीएल व विश्व कप का एक ही फॉर्मेट है, जिससे खिलाड़ियों को तैयारी के लिए प्रोफेशनल मैच खेलने को मिल जाएंगे। टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल!